Homeक्राइमअवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो में भरी जा रही...

अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो में भरी जा रही थी गैस, पुलिस ने किया जप्त

जबलपुर की ओमती थाना पुलिस ने आटो में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर से गैस रिफलिंग में छापा मारकर मौके से, 4 घरेलू गैस सिलेण्डर, 2 इलेक्ट्रानिक तराजू एवं 2 विधुत मोटर जप्त की गई है

ओमती थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर विपिन तिवारी ने बताया कि, दोपहर में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि नागरथ चौक के पास गुरूकृपा दुकान में घरेलू गैस सिलेण्डर में पाईप लगाकर सवारी आटो में गैस भरी जा रही है। इसी सूचना के आधार पर बताये स्थान नागरथ चौक के पास गुरूकृपा आटो पार्टस दुकान पर पुलिस ने दबिश दी।

जहा घरेलू गैस सिलेण्डर में पाईप लगाकर सवारी आटो में गैस भरी जा रही थी पुलिस को देखकर आटो चालक वाले तो भाग गया लेकिन पुलिस ने आटो में गैस भरने वाले युवक को पकड़ा लिया। पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपना मुकुल अहिरवार उम्र 24 वर्ष निवासी कब्रिस्तान के पास बिलहरी का बताया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एचपी कम्पनी के 4 घरेलू गैस सिलेण्डर, 2 इलेक्ट्रानिक तौल कांटे, 2 इलेक्ट्रिक मोटर जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments