Homeमध्यप्रदेशShahdol News : रात के अंधेरे खून-चूसकर बकरियों की करता है हत्या,...

Shahdol News : रात के अंधेरे खून-चूसकर बकरियों की करता है हत्या, धनपुरी में रहस्यमयी घटना से लोग परेशान

शहडोल, हिट वॉइस न्यूज | मध्यप्रदेश के शहडोल जिले की कोयलांचल नगरी धनपुरी में इन दिनों एक खूंखार जंगली जानवर लोग काफी परेशान है यह खूंखार जंगली घर के अंदर बंधे बकरों और बकरियों को अपना शिकार बना रहा है। यह घटना पिछले पंद्रह दिनों से हो रही है जिसमें यह रहस्यमयी जानवर ने 30 से अधिक बकरे-बकरियों जानवरों को मौत के घाट उतार दिया है। इस रहस्यमयी जानवर की खास बात यह है कि यह सिर्फ खून चूसकर चला जाता है। उनका मांस नहीं खाता।

बकरे-बकरियों पर हमला कर खून चूसकर उन्हें मौत के घाट उतारने का सिलसिला 30-31 मई दरमियानी रात को शुरू हुआ था। जो अभी तक चल रहा है बकरा व्यवसायी फारूक उर्फ बल्लू कुरैशी के घर में बंधे इस अज्ञात जानवर ने 15 बकरा-बकरियों को एक ही रात में मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद पिछले हफ्ते फारूक कुरैशी के घर के अंदर बंधी दो बकरियों भी कुछ ऐसे ही मृत मिली

वही शुक्रवार की दरमियानी रात को गुड्डा बाबा के घर में बंधे चार बकरे भी सुबह मृत मिले। उन की गर्दन में किसी जंगली जानवर के हमले के निशान दिखाई पड़ रहे थे। इसके अलावा आठ-नौ जून की दरमियानी रात को कच्छी मोहल्ला के मोहम्मद उमर के घर मे बंधे पांच बकरे-बकरियां भी ऐसे ही मृत सुबह मृत मिले थे

इसी तरह की घटनाएं होने की सूचनाए और भी मिली हुई है। धनपुरी में पंद्रह दिनों के भीतर 30 से अधिक बकरे-बकरियों को इसी तरह रहस्यमयी जंगली जानवर ने मौत के घाट उतार दिया है इन बकरे-बकरियों की कीमत बाजार में लगभग तीन लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। 

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments