Homeजबलपुरपंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद भागवत कथा के पहले निकली गई...

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद भागवत कथा के पहले निकली गई शोभायात्रा के लिए लायी गई हथनी ने दुनिया को कहा अलविदा ।

जबलपुर, हिट वॉइस न्यूज | जबलपुर के पनागर में हुई पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद भागवत कथा के पहले निकाली गई शोभायात्रा में शामिल होने छतरपुर से जबलपुर आई गई हथनी चंचल ने शनिवार रात इस दुनिया को अलविदा कह दिया। शोभायात्रा के बाद हथनी डीहाइड्रेशन का शिकार हो गई थी जिसके बाद उसका इलाज जबलपुर के वेटरनरी अस्पताल के डॉक्टर कर रहे थे परन्तु  इलाज के बावजूद चंचल हथनी ठीक नही हो सकी और आखिरकर इस दुनिया को अलविदा कह दिया 

स्कूल ऑफ वाइल्डलाइफ के डॉक्टर का कहना है कि छतरपुर से लाई गई एक 50 साल की हथनी चंचल का डिहाइड्रेशन और यूरिन इन्फेक्शन से ग्रसित हुई थी जिसे 20 लीटर ग्लूकोज भी दिया गया था अमूमन गर्मियों के दिनों में इंसानों की तरह जानवरों में भी इंफेक्शन और डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ जाता है वही जब हाथी जैसा जानवर जो इंसानों के बीच रहता है उसे यह खतरा तेजी से बढ़ता है चंचल का भी इलाज  रहा था जिसे लगातार दवाई दी जा रही थी लेकिन इंसानों की तरह हाथियों में दबाए जल्दी असर नहीं करती है हाथियों में दवाओं का असर होने में तकरीबन 8 से 10 दिन का समय लग जाता हैं वेटरनरी अस्पताल के डॉक्टरों की देखरेख में चंचल का इलाज चल रहा था लेकिन उसे बचाया नही जा सका है

इधर चंचल की मौत के बाद स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उसके शव के पास पहुचे और पूजा पाठ कर चंचल को नम आंखों से अंतिम विदाई दी जिसके बाद चंचल को जेसीबी मशीन की मदद से खोदे गए गहरे गड्ढे में दफना दिया गया। 

ये भी पढ़ें :- 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments