जबलपुर जिले के पाटन मनकेडी रोड पर स्थित भैरव घाट पिपरिया में बुधवार सुबह खेत में अचानक आग लग जाने से लगभग 60 एकड़ की गेहूं को जलाकर खाक हो गई ।यही नहीं इस भयानक आग 10 मकान के साथ कुछ जानवरों के जलने की खबर भी सामने आ रही पाटन और शहपुरा से पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। इस आगजनी की घटना से लाखों का नुकसान हुआ है फिलहाल आग लगने का कारण अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें :- UNFPA की रिपोर्ट के मुताबिक अब भारत दुनिया सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन गया है।
गौरतलब है कि गर्मी के मौसम में आगजनी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। खेत में आग लगने के बाद ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की पर हवा के बीच तेजी से आग बढ़ते गई और कुछ ही पलों में गेहूं की खड़ी फसल को जलाकर राख कर दिया। हालांकि सूचना मिलते ही पाटन से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची पर तब तक करीब 60 एकड़ में लगी गेहूं जल चुकी थी।
ये भी पढ़ें :- सुनवाई के दौरान अचानक ब्लास्ट से मची अफरा- तरफी, लोग भागे कोर्ट रूम से बाहर
बताया जा रहा है कि फसल के साथ-साथ 10 से अधिक मकान भी जल गए है। भैरव घाट पिपरिया गांव में रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि आग कैसे लगी यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन आग से लगने से 10 किसानों की गेहूं की फसल जलकर पूरी तरह से खाक हो गई है, इतना ही नहीं खेत से लगे 10 मकान की जल गए हैं, जिसमें बंधे कई जानवरों के जलने की भी सूचना मिली है। गौरतलब है कि गर्मी के मौसम में आगजनी की घटनाएं बढ़ जाती है जिससे कि इस तरह की घटनाएं आए दिन सामने आती है। बहरहाल खेत में आग लगने से किसान सदमे में है और जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं।
ये भी पढ़ें :-
कंकाली माता मंदिर में चोरी की वारदात पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार को घेरा