Homeताजा ख़बरसुनवाई के दौरान अचानक ब्लास्ट से मची अफरा- तरफी, लोग भागे कोर्ट...

सुनवाई के दौरान अचानक ब्लास्ट से मची अफरा- तरफी, लोग भागे कोर्ट रूम से बाहर

मध्यप्रदेश के मंदसौर कोर्ट में सुनवाई के दौरान अचानक ब्लास्ट हो जाने से हर तरफ हड़कंप मच गया। यह ब्लास्ट कोर्ट में एसी में खराबी की वजह से हुआ है। ब्लास्ट होने के बाद सभी कोर्ट रूम से बाहर भाग कर बाहर निकाल गए। कोर्ट में आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरा कोर्ट रूम में धुंआ-धुंआ हो गया।

ये भी पढ़ें :- Jabalpur News : मेडिकल कॉलेज जबलपुर में बच्चे की छाती में फंसी बांस की छड़ी को दूरबीन द्वारा सर्जरी कर निकाला गई

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके में पहुंची मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ये ब्लास्ट दोपहर के समय हुआ जब कोर्ट रूम में एसी चल रहा था तभी अचानक एसी में खराबी के कारण ये हादसा हो गया। हालांकि इस हादसा से किसी को भी कोई हानि नहीं हुई है। इतना ही नहीं न्यायालय में रखी बेशकीमती फाइलें भी बच गई।  जिसकी वजह से सभी अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

ये भी पढ़ें :-पलक तिवारी एक्ट्रेस ने हाल ही में इंटरनेट पर अपनी एक स्टेटमेंट में मचा दी हलचल

मिली जानकारी के मुताबिक, न्यायालय परिसर के अंदर कुटुंब न्यायालय चलता है। लेकिन तभी वहां  लगे एसी में अचानक ब्लास्ट हो गया था। इसको लेकर वकील पुखराज दशोरा द्वारा बताया गया है कि कोर्ट परिसर के अंदर किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है सभी बच गए। हालांकि आग की तेज लपटों की वजह से धुआं हो गया। आग पर काबू पा लिया गया।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments