Wednesday, May 31, 2023
HomeजबलपुरJabalpur News : मेडिकल कॉलेज जबलपुर में बच्चे की छाती में फंसी...

Jabalpur News : मेडिकल कॉलेज जबलपुर में बच्चे की छाती में फंसी बांस की छड़ी को दूरबीन द्वारा सर्जरी कर निकाला गई

जबलपुर न्यूज: नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर के शिशु शल्य क्रिया विभाग में एक छोटे बच्चे की छाती में फंसी बांस की छड़ी को दूरबीन द्वारा सर्जरी कर निकाला गई । विभागध्यक्ष डॉ. विकेश अग्रवाल ने बताया कि शिशु शल्य क्रिया विभाग ने एक छोटे बच्चे की छाती में बांस की छड़ी से छाती एवं फेफड़े को चीर देने वाली चोट की दूरबीन द्वारा सफल सर्जरी की गईं है।

ये भी पढ़ें :- Coronavirus Cases Today : एक फिर से खतरनाक हो सकता है कोरोना वायरस, एक्टिव केस की संख्या 49 हजार के पार

दमोह जिला अस्पताल ने रेफर किया था जबलपुर 

यह पूरी घटना दमोह जिले की है, जहां 4 साल का बच्चा पेड़ से नीचे गिर गया। जमीन पर बांस की पतली छड़ी पड़ी हुई थी, जो हृदय के ठीक बगल से छाती को चीरती हुई फंस गई थी। बच्चे के परिवार वाले उसे दमोह जिला अस्पताल लेकर गये, जहां बच्चे की गंभीर स्थिति देखते हुए बच्चे को दमोह जिला अस्पताल से नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था । बच्चे को शुक्रवार को शिशु शल्य क्रिया विभाग में भर्ती कराया गया था । शनिवार को चिकित्सकों ने ऑपरेशन किया। जो की सफल रही

ये भी पढ़ें :- JABALPUR : 100 साल पहले आज ही के दिन अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ फहराया गया था तिरंगा झंडा

बता दें कि सर्जरी करीब ढाई घंटे चली, जिसमें 10 सेमी के टुकड़े को बाहर निकाला गया। विभागाध्यक्ष डॉ विकेश अग्रवाल ने बताया कि छड़ी सुपीरियर वेन जो सीधे हार्ट में खुलती है उसके बाजू से छाती के उस पार फस गई थी। दूरबीन की सहायता से छड़ी को सभी महत्व पूर्ण अंगो को सुरक्षित रख निकाला गया।

डॉक्टर विकेश अग्रवाल और डॉक्टर अक्षय पोल ने इस सर्जरी को किया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. विकेश अग्रवाल और डॉ. अक्षय पोल ने आपरेशन किया, जबकि डॉ. राजपाल सिसोदिया ने कैमरा सहयोग दिया। इसके साथ ही डॉ.राजेश मिश्रा ने जटिल एनेस्थीसिया और डॉक्टर आकांक्षा ने इमेजिंग से नेविगेशन गाइडेंस दिया।

ये भी पढ़ें :-

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments