सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से 21 अप्रैल 2023 में पलक तिवारी बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में इंटरनेट पर अपनी एक स्टेटमेंट में हलचल मचा दी है। पलक ने खुलासा किया है कि सलमान खान ने रुल्स बनाए हैं कि फिल्म सेट पर लड़कियां किस तरह के आउटफिट्स में रहेंगी। वहीं अब अपने इस बयान पर पलक ने सफाई दी है और उसने कहा कि उनकी स्टेटमेंट का गलत मतलब निकाला गया है।
ये भी पढ़ें :- Katni news :- ट्रक के टक्कर से बाइक सवारों की हुई मौत, पुलिस ने 23 किलो मीटर तक पीछा करके पकड़ ट्रक चालक को
पलक ने अपने लेटेस्ट बयान में कहा, “इसे रियली गलत समझा गया है. मैं बस इतना कहना चाहती थी कि मैंने अपने लिए कुछ गाइडलाइंस तय की हैं कि कैसे ऐसे लोगों के साथ कपड़े पहने जाएं जो मुझसे काफी सीनियर हैं. जिन्हें आइडियलाइज करते हुए मैं बड़ी हुई हूं. सलमान सर निश्चित रूप से उनमें से एक हैं.”
दरअसल सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू के दौरान पलक तिवारी ने खुलासा किया था कि वह पहली बार सलमान खान के साथ काम नहीं कर रही हैं। इससे पहले वह ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ में एक्टर को असिस्ट कर चुकी हैं। इसी दौरान पलक ने कहा था, “ जब मैं ‘अंतिम’ में सलमान सर को असिस्ट कर रही थी तो मुझे नहीं लगता कि बहुत से लोग यह जानते हैं कि सलमान सर का एक रूल था कि कोई भी लड़की का मेरे सेट पर नेकलाइन ऊपर होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें :-राजधानी के लोगों को बिजली सब्सिडी मिलती रहेगी, उपराज्यपाल ने बिजली सब्सिडी की फाइल पर हस्ताक्षर
सभी लड़कियों को अच्छी तरह से कपड़ों से कवर होना चाहिए। तो मेरी मां ने मुझे (सेट पर जाते हुए) प्रॉपर शर्ट, जॉगर्स और कवर्ड सब कुछ में देखा, वह ऐसी थी, ‘तुम कहाँ जा रहे हो? तुमने इतने अच्छे कपड़े कैसे पहने हैं?’ मैंने कहा मैं सलमान सर के सेट पर जा रही हूं. वह ‘वाह, बहुत अच्छा’ जैसी थीं,”
दिलचस्प बात यह है कि पलक तिवारी सलमान खान स्टारर ‘किसी का भाई किसी की जान’ से डेब्यू कर रही हैं. ये फिल्म ईद के मौके पर 21 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. फिल्म में पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल और विनाली भटनागर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ढेर सारा एक्शन, रोमांस और फैमिली ड्रामा देखने को मिलेगा
ये भी पढ़ें :-
- राजधानी के लोगों को बिजली सब्सिडी मिलती रहेगी, उपराज्यपाल ने बिजली सब्सिडी की फाइल पर हस्ताक्षर
- Katni news :- ट्रक के टक्कर से बाइक सवारों की हुई मौत, पुलिस ने 23 किलो मीटर तक पीछा करके पकड़ ट्रक चालक को
- AI Chatbot KissanGPT : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बदलेगी किसानों की तस्वीर, प्रतीक देसाई ने बनाया, किसानों के लिए जीपीटी चैटपोट