जबलपुर जिले में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। जिले में 24 घंटे में 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। वहीं कोविड से एक बुजुर्ग मरीज के मौत होने की भी पुष्टि हुई हैं। जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। देर रात वायरोलॉजी लैब से जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना संक्रमण के आठ मरीज की पुष्टि हुई है। जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। जिसके बाद अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या 44 हो गई है। हालांकि 4 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी किया गया है।
ये भी पढ़ें :- Coronavirus Update : प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 46 नए मामले आए सामने
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित आठ नए मरीज सामने आए है। वही एक बुजुर्ग की कोविड से मौत भी हुई हैं। जिसकी पुष्टि देर रात वायरोलॉजी लैब से जारी रिपोर्ट से हुई है। वहीं चार मरीज को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी किया गया है। मरीज को कोविड के सामान्य लक्षण हैं। हालांकि घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रोटोकॉल का पालन किया जाना चाहिए। जिसको लेकर मरीज को होम आइसोलेट किया गया है।
ये भी पढ़ें :- Mann ki Baat में PM Modi ने देशवाशियों को दी Coronavirus से सतर्क रहने की हिदायत , जानें पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा
दरअसल कोविड के 87 सैंपल लैब भेजे गए थे। जिसमें आठ के कोविड पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई हैं। जिसके बाद अब जिले में उपचाररत पॉजिटिव मरीजों की संख्या 44 पर पहुंच गई हैं। जिले में बीते पांच दिनों में करीब 30 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिले में हड़कंप सा मचा हुआ हैं।
ये भी पढ़ें :
- जगतगुरु राज राजेश्वर माऊली सरकार ने अतीक अहमद के हत्याकांड पर उठ रहे सवाल का दिया जवाब, भारत में न्यायालीन प्रक्रिया के तहत ही इंसाफ किया जाता है न कि जाति धर्म के आधार पर
- Coronavirus Update : प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 46 नए मामले आए सामने