Homeजबलपुरजगतगुरु राज राजेश्वर माऊली सरकार ने अतीक अहमद के हत्याकांड पर उठ...

जगतगुरु राज राजेश्वर माऊली सरकार ने अतीक अहमद के हत्याकांड पर उठ रहे सवाल का दिया जवाब, भारत में न्यायालीन प्रक्रिया के तहत ही इंसाफ किया जाता है न कि जाति धर्म के आधार पर

मोहन भागवत के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे श्री रूकमणी विदर्भ पीठ के जगतगुरु राज राजेश्वर माऊली सरकार ने एक सूर में कहा कि, जब तक ॐ में बिंदु रहेगा तब तक हिंदू रहेगा। यही नहीं माऊली सरकार ने उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद के एनकाउंटर पर उठ रहे सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, भारत में न्यायालीन प्रक्रिया के तहत ही इंसाफ किया जाता है न कि जाति धर्म के आधार पर।

ये भी पढ़ें :- Jabalpur बड़ा फुहारा चौक में स्थित पंजाब नैशनल बैंक में लगी आग,ग्राहकों का रिकार्ड पूरी तरह सुरक्षित है

जगतगुरु माऊली सरकार ने कहा कि, हमारी सरकारें बिना पक्षपात और भेदभाव के काम करती है, वहीं माउली सरकार ने अतीक अहमद के एनकाउंटर पर सांसद असदुद्दीन ओवैसी द्वारा सवाल उठाने पर कहा कि, भारतीय सभ्यता में भेदभाव और जात पात का कोई स्थान नहीं है, यहां सब कुछ नियम कानून से होता है।

ये भी पढ़ें :- RRS प्रमुख डॉ मोहन भागवत का जबलपुर में बड़ा बयान;भारत आने वाले दिनों की महाशक्ति है, बिना शक्ति के कोई काम नहीं होता

जबलपुर प्रवास के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए जगतगुरु राज राजेश्वर मावली सरकार ने लव जिहाद के सवाल पर कहा कि, समय-समय पर भारत में आक्रमण और संक्रमण होते रहे हैं, माऊली सरकार ने कहा कि, जिहाद से लड़ने भारत पूरी तरह तैयार है, पूरे भारत वर्ष में इससे लड़ने के लिए हमारे लोग सक्रिय है।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments