जबलपुर की बरगी सीट से कांग्रेस विधायक संजय यादव ने भाजपा सरकार पर अपनी विधानसभा क्षेत्र से भेदभाव करने का आरोप लगाया है। संजय यादव ने कमलनाथ सरकार में स्वीकृत विकास कार्यों का ब्यौरा रखा और मौजूदा सरकार में उन पर काम ना होने पर सवाल उठाए। विधायक संजय यादव ने आरोप लगाया कि चूंकी वो कांग्रेस के विधायक हैं इसीलिए उनके निर्वाचन क्षेत्र बरगी में स्वीकृत विकास योजनाओं को रोक दिया गया है।
विधायक संजय यादव ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया बरगी को तहसील का दर्जा ना देने, शहपुरा को राजस्व अनुभाग ना बनाने, बड़ादेव माईक्रो इरीगेशन स्कीम को लंबित रखने, चरगवां- शहपुरा में नए कॉलेज ना खोलने और सड़को के निर्माण को मंजूरी ना देने जैसे कई आरोप लगाए हैं। कांग्रेस विधायक संजय यादव ने जबलपुर में जिला योजना समिति की बैठक ना होने पर भी सवाल उठाए और जबलपुर के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव को सबसे कमज़ोर प्रभारी मंत्री बता दिया।
कांग्रेस विधायक ने तो ये तक कह दिया है कि सरकार के मंत्री भी ईडी की कार्यवाई से डरे हुए हैं इसीलिए वो जिला योजना समितियों की बैठक कर अपने स्तर से जिलों की विकास योजनाओं पर कोई फैसला नहीं ले रहे हैं। संजय यादव ने कहा कि आज जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर आएंगे तो हम उनसे मिलने की कोशिश करेंगे, हालांकि हमें पता है कि पुलिस-प्रशासन हमें मिलने नही देगा।
ये भी पढ़ें :-
- जगतगुरु राज राजेश्वर माऊली सरकार ने अतीक अहमद के हत्याकांड पर उठ रहे सवाल का दिया जवाब, भारत में न्यायालीन प्रक्रिया के तहत ही इंसाफ किया जाता है न कि जाति धर्म के आधार पर
- MP Election 2023 : कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह चौहान ने भाजपा जिला अध्यक्ष ने दी चुनौती आरोप सही निकलता है तो विधानसभा से इस्तीफा दे दूंगा
- पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू