दमोह में घंटाघर के समीप मांगज स्कूल के नाम से पहचाने जाने वाले वीर दुर्गादास हाईस्कूल भवन में असामाजिक तत्वों ने आग लगाने का प्रयास किया है, इसी स्कूल को विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्र बनाया गया है। हालांकि आरोपी घटना को अंजाम देने में कामयाब नहीं हो पाए और आग ताले और गेट में लगने के बाद बुझ गई, जिससे एक बड़ी घटना टल गई।
सुबह जब स्कूल प्राचार्य लता त्रिपाठी स्कूल पहुंचीं तो परिसर में गंदगी और कचरा देख हैरान हो गईं और जब वे अपने कक्ष की ओर पहुंची तो गेट और ताले पर आग लगाने के निशान थे और पास में ही शराब को बोतलें डली थीं। गनीमत रही कि आग बुझ गई यदि आग भड़क जाती तो स्कूल का पूरा रिकॉर्ड भी जल जाता और आसपास दुकानें हैं जिससे एक बड़ी घटना भी घटित हो सकती थी। जब आरोपी आग लगाने में कामयाब नहीं हो पाए तो उन्होंने स्कूल परिसर में कचरा फैला दिया। त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से भी की है।
यदि मतदान सामग्री रखने के दौरान असामाजिक तत्व यहां आग लगाते तो बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था। दरअसल इस स्कूल के पास बड़ी संख्या में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है जो रात के समय गेट से स्कूल के अंदर प्रवेश कर जाते हैं।
ये भी पढ़ें :-