Homeताजा ख़बरTwitter ने ANI का Twitter Account को करा लॉक, स्मिता प्रकाश...

Twitter ने ANI का Twitter Account को करा लॉक, स्मिता प्रकाश ने शेयर किया स्क्रीनशॉट

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने जब से ट्विटर को खरीदा है जब से ही ट्विटर सुर्खियों में बना हुआ है। कभी इसे लेकर कुछ बदलाव की बात सामने आती है तो कभी कुछ अटपटी और शॉकिंग करने वाली खबर सामने आती है। ताजा खबर अभी इंडिया की दिग्गज न्यूज एजेंसी एएनआई (एशियन न्यूज इंटरनेशनल) से या रही है। जब ट्विटर ने ANI का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट लॉक ​कर दिया यही नहीं इसकी वजह भी हैरान करने वाली है। 

दरअसल, ANI की एडिटर स्मिता प्रकाश ने इस मामले में एक ट्वीट किया है। जिसके अनुसार एलन मस्क की कंपनी ने एएनआई (एशियन न्यूज इंटरनेशनल) को अकाउंट लॉक करने का एक ईमेल भी भेजा हुआ है। स्मिता ने इसका एक स्क्रीनशॉट की तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल में शेयर की हुई है। जिसमे ट्विटर ने एएनआई (एशियन न्यूज इंटरनेशनल) का ट्विटर अकाउंट लॉक करने का कारण बताया हुआ है। 

संपादक स्मिता प्रकाश द्वारा शेयर की गई स्क्रीनशॉट की तस्वीर के अनुसार अकाउंट लॉक होने का कारण ट्विटर ने उसकी पॉलिसी का उल्लंघन बताया है। इस कारण एएनआई (एशियन न्यूज इंटरनेशनल) के ट्विटर हैंडल को लॉक किया है। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के अनुसार, ट्विटर अकाउंट बनाने के लिए कम से कम 13 साल का होना जरूरी है। हैंडल को “13 साल से कम उम्र” होने के कारण ब्लॉक कर दिया गया है।

संपादक स्मिता प्रकाश ने ट्विटर अकाउंट को रीस्टोर के लिए ट्विटर से गुहार भी लगाई हुई है स्मिता प्रकाश ने कहा है कि (एएनआई) 13 साल से कम उम्र के नहीं हैं। स्मिता ने आगे कहा कि ANI के ट्विटर अकाउंट पर 76 लाख फॉलोवर्स थे इसके साथ स्मिता प्रकाश ने घोषणा की कि जब तक एएनआई खाता बहाल नहीं हो जाता, एजेंसी अपने अन्य हैंडल से सभी समाचार ट्वीट करेगी।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments