Homeधर्मIAS अधिकारी जी कृष्णैया की हत्या के आरोप में जेल में बंद...

IAS अधिकारी जी कृष्णैया की हत्या के आरोप में जेल में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह को जेल मैनुअल में बदलाव कर किया गया रिहा

बिहार में 1985 बैच के आईएएस अधिकारी जी कृष्णैया की कथित हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह को जेल मैनुअल में बदलाव कर सहरसा जेल से रिहा कर दिया गया। आईएएस अधिकारी जी कृष्णैया तेलंगाना के महबूबनगर के रहने वाले थे। जिनका 5 दिसंबर 1994 को उनकी हाइवे में हत्या कर दी गई थी। जिस पर पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह के ऊपर भीड़ को उकसाकर आईएएस अधिकारी जी कृष्णैया का हत्या का आरोप लगा था। 

इस प्रकरण में आनंद मोहन सिंह को निचली अदालत ने 2007 में मौत की सजा सुनाई थी। इसके बाद 2008 में पटना हाईकोर्ट ने सजा को उम्रकैद में बदल दिया था बिहार सरकार को जेल नियमावली में बदलाव करने और आनंद की रिहाई का रास्ता साफ करने के लिए विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

आईएएस अधिकारी जी कृष्णैया ने जताया सरकार पर असंतोष

जी.कृष्णैया की बेटी पद्मा ने आनंद मोहन की रिहाई पर असंतोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जो फैसला लिया है, वह बहुत ही गलत है। हम चाहते हैं कि सरकार इस पर पुनर्विचार करें। हम इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे।

 

ये भी पढ़ें :-

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments