Homeताजा ख़बरकंप्यूटर अनिमियता को लेकर CBI ने जबलपुर के IITDMJ कॉलेज में मारा...

कंप्यूटर अनिमियता को लेकर CBI ने जबलपुर के IITDMJ कॉलेज में मारा छापा

जबलपुर में शिक्षण संस्थाओं में लगातार कई घोटाले सामने आ रहे है और ताजा मामला कंप्यूटर खरीदी घोटाले का जबलपुर के ट्रिपल आईटी डीएम में सामने निकल कर आया है जहा पर सीबीआई की टीम ने डुमना एयरपोर्ट रोड पर स्थित ट्रिपल आईटीडीएम (पंडित द्वारका प्रसाद मिश्र भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी अभिकल्पन एवं विनिर्माण संस्थान) में छापा मारा है।

सीबीआई की अचानक हुई कार्यवाही से संस्थान में हड़कंप मच गया। सीबीआई की 8 सदस्यों की टीम ने देर रात तक संस्थान के सभी दस्तावेज खंगाले बताया जा रहा है कि कंप्यूटर खरीदी में हुए घोटाले को लेकर सीबीआई की टीम ट्रिपल आईटीडीएम पहुंची थी। 

सूत्र से मिलीं जानकारी के मुताबिक जबलपुर डुमना एयरपोर्ट स्थित ट्रिपल आईटीडीएम में दो पूर्व डायरेक्टरों के कार्यकाल में कंप्यूटर खरीदे गए थे, इसके अलावा और भी कई तरह की अनियमितताएं हुई थी, जिसकी शिकायत जब सीबीआई को मिली तो इसकी जांच करने के लिए बुधवार को 8 सदस्य टीम ट्रिपल आईटीडीएम पहुंची। 

बताया जा रहा है कि दो पूर्व डायरेक्टरों के कार्यकाल में संस्थान के लिए करीब 3 करोड़ रुपए के कंप्यूटर खरीदे गए थे लेकिन जितनी संख्या में कंप्यूटर का आर्डर किए गए थे उतने कंप्यूटर संस्थान में नहीं पहुंचे लिहाजा खरीदी संबंधित दस्तावेजों में बड़ी गड़बड़ी मिलने के बाद सीबीआई की टीम ने इस पूरे मामले की जांच शुरू की है जांच के दौरान सीबीआई ने कंप्यूटर खरीदी संबंधित दस्तावेज और जिन विभागों में कंप्यूटर दिए गए हैं,

उनके एचओडी से भी पूछताछ कर कुछ हार्ड डिस्क सहित दस्तावेज जप्त किये है जिनकी जांच के बाद सीबीआई एक बड़ा घोटाला उजागर कर सकती है। 

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments