Homeताजा ख़बरनर्मदा घाटों में रहे अवैध खनन के विरोध में सौरभ यादव ने...

नर्मदा घाटों में रहे अवैध खनन के विरोध में सौरभ यादव ने खनिज अधिकारी को भेंट की नकली नोटों से भरी मटकी

जबलपुर के नर्मदा घाटों पर रेत का अवैध खनन लगातार जारी है जिसको लेकर लगातार शिकायतों का दौर भी जारी है इसके बावजूद रेत के अवैध खनन पर लगाम नही लगाई जा रही है ताजा मामला थाना बेलखेड़ा के पावला घाट और चरगवां सहित बरगी का है जहाँ पर हो रहे रेत का खनन मशीनों से किया जा रहा है जिसका वीडियो मध्य भारत मोर्चा के पदाधिकारियों ने बना कर खनिज अधिकारी को दिया

 उसके बाद भी कार्यवाई न होने से नाराज मध्य भारत मोर्चा के अध्यक्ष सौरभ यादव ने कलेक्टर कार्यालय में अनोखा नोट प्रदर्शन करते हुए काली मटकी में नकली नोट भर कर खनिज कार्यालय पहुच गए और नकली नोटों से भरी मटकी और नोट की माला खनिज अधिकारी को भेंट करने की कोशिश की गई 

जिसके चलते मौके पर मौजूद थाना ओमती पुलिस ने मध्य भारत मोर्चा के अध्यक्ष सौरभ यादव सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। 

 गिरफ्तारी के पहले सौरभ यादव ने कहा कि अगर खनिज विभाग मां नर्मदा में हो रहे अवैध खनन को नही रोकता है तो जबलपुर से लेकर भोपाल तक मध्य भारत मोर्चा लगातर उग्र प्रदर्शन करेगा। 

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments