Homeताजा ख़बरRPF और GST विभाग की टीम ने शक्तिपुंज एक्स्प्रेस से ये दो...

RPF और GST विभाग की टीम ने शक्तिपुंज एक्स्प्रेस से ये दो युवको से जप्त किया, सवा करोड़ का सोना

रेलवे सुरक्षा बल और जीएसटी विभाग की संयुक्त कार्यवाही करते हुए दो युवक से करीब 1 किलो 750 ग्राम सोना जब्त किया गया है दोनों युवक बिस्किट के रूप में यह सोना हावड़ा से लेकर जबलपुर आए थे पूछताछ में दोनों युवक फैज अहमद और जमील अहमद , जबलपुर के निवासी बाते जा रहें है दोनों से सतत पूछताछ की जा रही है। 

पमरे मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जस्त विभाग द्वारा गाड़ी संख्या 11448 शक्तिपूज एक्स्प्रेस में गुप्त रूप से कार्यवाही करने RPF से संपर्क किया गया था, 

जिसके चलते उप निरीक्षक सुनीता जाट के साथ स्टेशन पर घेराबंदी की गई इस दौरान कोच नंबर बी 2 में दो संदिग्ध युवक पकड़े गए जिनसे जीएसटी टीम द्वारा पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम फैज अहमद और जमील अहमद बताया। पूछताछ में सोने के बिस्किट हावड़ा से लाने की बात कही गई।

मौके से दोनों युवक सोने से संबंधित कोई भी दस्तावेज नई दिखा पाए। जिसके कारण RPF की टीम ने कागजी कार्यवाही करके दोनों युवकों को जीएसटी टीम के हवाले कर दिया सीजीएसटी टीम ने बताया कि पकड़े गए युवकों के विरुद्ध सीमा शुल्क अधिनियम 1862 के तहत गिरफ़्तारी कर कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही अग्रिम कार्यवाही विभाग द्वारा की जा रही है। पमरे जीएम सुधीर कुमार गुप्ता और आरपीएफ  आई जी प्रदीप कुमार गुप्ता ने इसे RPF की बड़ी कार्यवाही बताए है। 

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments