Homeमध्यप्रदेशजबलपुर संस्कार कावड़ यात्रा में हजारों की संख्या में कावड़िए हुए शामिल...

जबलपुर संस्कार कावड़ यात्रा में हजारों की संख्या में कावड़िए हुए शामिल ।

जबलपुर में संस्कार कावड़ यात्रा सोमवार को यानि आज ग्वारीघाट से कैलाश धाम माटामर खमारिया के बीच निकली गई। इस संस्कार कावड़ यात्रा में हजारों की संख्या में शिव भक्त कावड़िए शामिल हुए। यात्रा में कावड़िये कांवड़ में एक तरफ माँ नर्मदा जल एवं कांवड़ के दूसरी तरफ शिव स्वरूप देव वृक्ष को रखकर माँ नर्मदा का एवं महादेव के सगुण स्वरुप देव वृक्ष का पूजन अर्चन कर ग्वारीघाट से 35 किलो मीटर पैदल चलकर कैलशधाम मंदिर में स्थित महादेव कामाँ नर्मदा के जल से अभिषेक किया। 

जबलपुर में यह संस्कार कावड़ यात्रा लगतार 12 वर्षों से निकली जा रही है जो प्रत्येक वर्ष श्रावण मास के दूसरे सोमवार को निकाली जाती है। इस वर्ष भी संस्कार कांवड़ यात्रा समर्थ सदगुरु भैया जी सरकार, रामू दादा संत आचार्यों के सानिध्य में एवं धार्मिक, सामाजिक राजनीतिक समस्त भक्त प्रेमियों की उपस्थिति में निकली गई । कांवड़ियों का शहर में कई जगह पर भव्य स्वागत किया गया साथ ही उनकी व्यवस्था हेतु 25 सौ वोलेंटियर लगाए गए है 

ये भी पढ़ें :-

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments