Homeमध्यप्रदेशMP News :- शिवराज की बड़ी सौगात कर्मचारियों को अब केंद्र के...

MP News :- शिवराज की बड़ी सौगात कर्मचारियों को अब केंद्र के समान महंगाई भत्ता दिया जाए।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज शिवराज सिंह चौहान ने सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी सौगात लेकर आए है अब मध्यप्रदेश में कर्मचारियों को अब केंद्र के समान 42फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 14 जुलाई को ये बड़ी घोषणा की। सीएम शिवराज ने कहा कि हमने कर्मचारियों के हित में अनेक क्रांतिकारी फैसले किए हैं।

इसी पर हमने फैसला किया है कि केंद्र के समान मध्यप्रदेश के कर्मचारियों को 42% महंगाई भत्ता जनवरी से ही देंगे. 42% महंगाई भत्ता जुलाई माह के वेतन में जुड़कर मिलेगा। जिसे अगस्त महीने से दिया जाएगा। जनवरी से लेकर जून 2023 तक महंगाई भत्ते का एरियर 3 समान किस्तों में दिया जाएगा। वह सारे कर्मचारी, जो छठवां वेतनमान प्राप्त कर रहे हैं, उनके महंगाई भत्ते में भी समानुपातिक वृद्धि की जाएगी।

सीएम चौहान ने कहा कि हमने यह फैसला भी किया है कि जिन्होंने 1 जुलाई 2023 तक अपनी सेवा के 35 वर्ष पूर्ण कर लिए हों, उन सबको चतुर्थ समयमान वेतनमान दिया जाए। 

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments