Homeमध्यप्रदेशकुनबा बढ़ाने की होड़...2024 की जोड़-तोड़

कुनबा बढ़ाने की होड़…2024 की जोड़-तोड़

 

  • 18 जुलाई को एनडीए और कल से दो दिनी विपक्षी बैठक
  • ओपी राजभर आधिकारिक रूप से एनडीए के साथ आए

नई दिल्ली। 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने के लिए एक ओर जहां भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए का कुनबा बढ़ाने का सिलसिला जहां आरंभ हो गया है वहीं कल यानी 17-18 जुलाई को विपक्षी दलों की बैठक कांग्रेस की अगुवाई में बेंगलुरू में हो रही है। दोनों ही तरफ से कुनबा बढ़ाने के लिए जी-तोड़ कोशिशें की जा रही हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की ओपी राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी शनिवार को एनडीए का हिस्सा बन गई है। ओपी राजभर ने आज दिल्ली में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और एनडीए का हिस्सा बनने की घोषणा की गई।

एनडीए में ये और आ सकते हैं

18 जुलाई को दिल्ली में होने वाली एनडीए की बैठक में अभी कुछ और राजनीतिक दल शामिल किए जा सकते हैं। बिहार महागठबंधन से अलग हुए उपेन्द्र कुशवाहा, जीतनराम मांझी,चिराग पासवान और उनके चाचा आदि औपचारिक रूप से
शामिल होने की घोषणा कर सकते हैं।

विपक्षी गठबंधन में आप के आने पर संशय

आम आदमी पार्टी विपक्ष की बैठक में शामिल होगी या नहीं ,इस बात को लेकर संशय बरकरार है। दरअसल, दिल्ली से संबंधित अध्यादेश को लेकर आप और कांग्रेस के बीच एका नहीं हो पा रही है। शनिवार को आप इस मसले पर विचार विमर्श करने के लिए बैठक करने वाली थी। माना जा रहा है कि कांग्रेस आप की मांग पर दिल्ली से संबंधित अध्यादेश मामले पर आप के साथ रहने ने की घोषणा भी कर सकती। इस बार की विपक्षी बैठक की मेजबानी कांग्रेस कर रही है, लिहाजा वह सहयोगियों की तादाद बढ़ाने के फार्मूले पर आगे कदम बढ़ाना चाहती है।

बिहार-महाराष्ट्र – यूपी पर सभी का फोकस

देश के यूपी,बिहार और महाराष्ट्र में विपक्षी और एनडीए पूरा फोकस करने में जुटे हैं। ये ऐसे राज्य हैं जहां जो भी दल एकजुट और ताकतवर रहेगा वहां वो ही जीत का परचम फहरा सकता है। एनडीए में महाराष्ट्र से शिंदे गुट वाली शिवसेना और अजित पवार वाली एनसीपी के साथ आने से उसकी ताकत बढ़ी है। हालांकि यह चुनाव में निर्णय होगा कि कौन कितने गहरे पानी में है। यूपी और बिहार में एनडीए अपने आप को मजबूत करने के लिए जी-तोड़ कोशिश में है। यही वजह है कि भाजपा बिहार में नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments