Homeजबलपुरपुलिस से बचने के लिए युवक ने खाया जहर, पुलिस ने कहा...

पुलिस से बचने के लिए युवक ने खाया जहर, पुलिस ने कहा युवक को दबाव बनाने की कोशिश।

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र में एक निगरानी बदमाश ने पुलिस से बचने के लिए जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। अब बदमाश के परिजन पुलिस पर आरोप लगा रहें है कि पुलिस ने युवक को इतना प्रताड़ित किया कि युवक ने जहर कहा लिया हालांकि, बदमाश का भोपाल में इलाज चल रहा है। इधर पुलिस का कहना है कि बदमाश पर 18 प्रकरण दर्ज हैं, और वो इलाके का निगरानीशुदा बदमाश है। बदमाश का सारा माजरा पुलिस पर दबाव बनाने का है।

बता दें कि रवि कुशवाह नामक युवक ने बीते दिनों जहर खा लिया था। जिस पर उसके परिजन ने उसे भोपाल ले गए थे, वहीं उन्होंने पुलिस पर परेशान करने के आरोप लगाए हैं, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

नरसिंहगढ थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर ने बताया कि आरोपी रवि कुशवाह के विरुद्ध अलग-अलग प्रकरण व मामलों में 18 केस दर्ज हैं और हाल ही में उसके विरुद्ध न्यायालय से स्थाई वारंट जारी हुआ और इसकी गिरफ्तारी होना शेष थी। इसी गिरफ्तारी से बचने के लिए इसने ज़हर खाने का नाटक किया। जिसका ऑडियो पुलिस के पास है। लोगों से मारपीट, चोरी, अड़ीबाजी और अन्य प्रकरण इसके ख़िलाफ़ पूर्व से दर्ज हैं। आगामी दिनों में सावन का सोमवार भी आ रहा है और नरसिंहगढ़ में भव्य मेले का भी आयोजन किया जाता है,जिसमें सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य चोरी की घटनाओं पर विराम लगाने के उद्देश्य को लेकर पुलिस ने ऐसे अपराधियों के विरुद्ध मुहिम भी शुरू की है, जिसमें उक्त व्यक्ति का नाम भी शामिल है। पुलिस पर लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं। युवक जल्द ही स्वस्थ होकर नरसिंहगढ़ लौट रहा है, जिसके पश्चात आगामी कार्यवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments