Homeमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र में बड़ा 'खेला', भतीजे एनसीपी से ले उड़े 40 विधायक अजीत...

महाराष्ट्र में बड़ा ‘खेला’, भतीजे एनसीपी से ले उड़े 40 विधायक अजीत पवार बने डिप्टी सीएम, 9 MLA बनाए गए मंत्री

  • महाराष्ट्र में बड़ा ‘खेला’, भतीजे एनसीपी से ले उड़े 40 विधायक
  • अजीत पवार बने डिप्टी सीएम, 9 एमएलए बनाए गए मंत्री

मुंबई। रविवार को महाराष्ट्र में बड़ा राजनीतिक उलटफेर देखने को मिला। अप्रत्याशित रूप से शरद पवार के भतीजे अजीत पवार एनसीपी में बड़ी टूट को अंजाम देकर महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं। अजीत पवार ने जहां बतौर डिप्टी सीएम शपथ ली वहीं उनके साथी 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। शपथ के दौरान महाराष्ट्र राजभवन में शरद पवार के अभिन्न साथी और कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल भी नजर आए। इससे साफ जाहिर हो गया है कि प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल जैसे नेताओं का शरद पवार को छोड़कर एकनाथ शिंदे-देवेन्द्र फडणवीस
के साथ आने से शरद पवार की पार्टी कमजोर हो गई है।

53 विधायक थे एनसीपी में

शरद पवार की एनसीपी के कुल 53 विधायक थे जिनमें से 40 विधायक अजीत पवार के साथ आए हैं। अब शरद पवार के साथ सिर्फ 13 विधायक शेष रह गए हैं। बताया जाता है कि अभी और विधायक अजीत पवार के साथ आ सकते हैं। महाराष्ट्र विधानसभा में विधायकों की कुल संख्या 288 है।

ये बने मंत्री

महाराष्ट्र सरकार में जिन्हें रविवार को मंत्री बनाया गया है उनमें अजीत पवार डिप्टी सीएम, छगन भुजबल,दिलीप वलसे पाटिल,हसन मुश्रीफ,अनिल पाटिल,संजय वनसोडे,अदिति तटकरे,धर्माराव बाबा,धनंजय मुंडे शामिल हैं।

शरद पवार ने कहा फिर खड़ी करूंगा पार्टी

उधर एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने पार्टी में टूट को लेकर कहा कि जिसे जहां जाना हो चला जाए और मैं पार्टी को फिर से खड़ा करूंगा।शरद पवार ने पिछले महीने पार्टी पदाधिकारियों में फेरबदल करते समय भतीजे अजीत पवार को कोई जिम्मेदारी नहीं दी थी, तभी से अजीत पवार नाराज चल रहे थे। अजीत विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष थे और उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।

प्रफुल्ल पटेल बन सकते हैं केंद्र में मंत्री

शरद पवार के पुराने साथी और चाणक्य की भूमिका निभाने वाले श्रद्धालुओं प्रफुल्ल पटेल को मोदी सरकार में मंत्री पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है। राजनीतिक पंडितों को उम्मीद नहीं थी कि प्रफुल्ल पटेल अजीत पवार का साथ देंगे

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments