Homeएमपी चुनाव 2023कमलनाथ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री शिवराज पर साधा जमकर निशाना, कहा-...

कमलनाथ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री शिवराज पर साधा जमकर निशाना, कहा- शिवराज को झूठ बोलने में माहिर है।

मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव के कुछ ही महीने बचे हुए है। जिसे लेकर अभी से पक्ष और विपक्ष में बयानबाजी को दौर शुरू हो गया है इसी बीच मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ में प्रेस कॅनप्रेस कर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शिवराज को झूठ बोलने में माहिर है वे खुद तो झूठ बोलते ही है साथ में ग्रह मंत्री, प्रधान मंत्री से भी झूठ बुलवा देते है।

मध्यप्रदेश आज आदिवासी अत्याचार के मामले में देश में नंबर 1 पर है, और इसके बाद भी वो मेरे ऊपर कर्रप्शन के आरोप लगाते है मेरे पूरे राजनैतिक जीवन में कोई मेरे ऊपर ऊँगली नहीं उठा सका है यदि मैंने कोई भष्टाचार किया है तो शिवराज 18 साल से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री है अभी तक आरोप सिद्ध क्यों नहीं कर पाए और क्यू कोई कार्यवाही नहीं कर सकेकमलनाथ का कहना है की बीजेपी के पास बोलने के लिए कुछ नहीं बचा है इसलिए शिवराज सिंह झूठ बोलने पर उतर आये है। 

आपको बता दे इस बार कांग्रेस मप्र में सरकार बनाने के लिये काफी कॉंफिडेंट नजर आ रही है उनका कहना है की इस बार हमें कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता है , मध्यप्रदेश की जनता इस बार बीजेपी को हारने के मूड में है और कांग्रेस की सरकार बनाएगी इसी के साथ कमलनाथ ने केजरीवाल के ग्वालियर दौर पर बोलते हुए AAP को शहरी तमाशा तक बता दिया और कहा की गांव में जाकर पूछिए तो आप को कोई नहीं जनता है ,जो पार्टिया सरकार नहीं बना पाती वो ही बड़े बड़े वादे करती है। 

कमलनाथ आगे कहा मध्यप्रदेश आज भ्रस्टाचार में नंबर एक पर है आज प्रदेश पर आदिवासी अत्याचार चरम पर है जनता के सामने जो डाटा आता है वह तो मात्र 10% है मैं स्वयं आम सभा करता हु तो लोग सीधे बोलते है की भ्रस्टाचार की हद यहाँ तक है की कोई भी काम हो पैसे दो और काम हो जाएगा बिना पैसों के कोई काम नहीं होता है। 

ये भी पढ़ें 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments