Homeमध्यप्रदेशमोहित प्रजापति हत्याकांड का खुलासा आरोपी निक्की कोपुलिस ने गिरफ्तार किया।

मोहित प्रजापति हत्याकांड का खुलासा आरोपी निक्की कोपुलिस ने गिरफ्तार किया।

जबलपुर मे 26 जून की रात बेलबाग थाना के भानतलैया स्कूल के पास हुए मोहित प्रजापति हत्याकांड का जबलपुर पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है। पुलिस ने पनागर निवासी आरोपी निक्की को गिरफ्तार किया है, साथ ही वह चाकू भी बरामद कर ली है, जिससे कि मोहित की हत्या हुई थी। बताया जा रहा है कि आरोपी निक्की और मृतक मोहित दोनों ही पनागर के रहने है जो कि शादी समारोह में जबलपुर आए हुए थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेंज दिया गया है।

बेलबाग थाना प्रभारी प्रियंका केवट ने बताया कि 26 जून को पांगर पनागर से बारात सिंधी कैंप आई थी। शादी पवन प्रजापति की थी जिसमें मोहित भी आया हुआ था। बारिश के कारण खाना- पीना स्कूल के अंदर बरामदे में चल रहा था। रात लगभग 12: 45 बजे मोहित अपने दोस्त अभिषेक प्रजापति एवं विनोद प्रजापति एवं अन्य लोगों के साथ स्कूल के कमरे में दरवाजे के पास खाना खा रहा था।

आरोपी जो कि मोहित का पड़ौसी है वह भी शादी में आया था। निक्की उर्फ कौशलेश प्रजापति की किसी के साथ बहस हो रही थी मोहित हंसने लगा, इस पर आरोपी निक्की मोहित के पास पहुंचा और गाली गलौज करते हुए चाकू निकाला और ताबड़तोड़ उस पर हमला कर दिया। शादी समारोह में चाकूबाजी की घटना से हड़कंप मच गया। वारदात को अंजाम देनें के बाद आरोपी निक्की फरार हों गया। आनन-फानन में साथी मोहित को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बेलबाग थाना पुलिस पहुंची और पंचनामा कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।आरोपी निक्की उर्फ कौशलेश के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर शहर से बाहर भागने की फिराक में जा रहे निक्की उर्फ कौशलेश प्रजापति पनागर रेल्वे स्टेशन प्लेट फार्म न. 6 के बाहर घेराबंदी कर पकड़ा गया।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments