Homeमध्यप्रदेशकटाव क्षेत्र में शराब दुकान खुलने से कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने प्रदर्शन कर...

कटाव क्षेत्र में शराब दुकान खुलने से कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन और अधिकारियों पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

जबलपुर के मझौली थाना अंतर्गत कटाव क्षेत्र में शराब दुकान खुलने से लोगों ने दुकान हटाने के लिए किया प्रदर्शन वही  कांग्रेस नेता राजेश तिवारी ने पुलिस प्रशासन और प्रशासनिक अधिकारियों पर भ्रष्टाचार लूट पाट जैसे गंभीर आरोप लगते हुए कहा कि  मझोली पुलिस 20,50 हजार लेकर अवैध शराब जुआ सट्टा,चोरी जेसे अनैतिक कार्य करने वालो को छोड़ देती है।

पुलिस प्रशासन सभी अवैध कार्य करने वालो से पैसा वसूल करती है एवं कार्यवाही नही करती। मझोली के सभी विभागों से भ्रष्टाचार की गंगा वह रही है  जिसका पैसा विधायक सांसद तक जाता है। कटाव धाम की शराब दुकान खुलने से  महिलाओं के साथ अभद्रता, बच्चियों के स्कूल आन जाने में दिक्कत होती है एवं जल्द से जल्द शराब दुकान हटनी चाहिए।

चाहे विधायक हो या सांसद या क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि बिना पैसे के किसी भी विभाग से काम करा दे में राजनीति छोड़ दूंगा।कांग्रेस पार्टी से विधायक टिकिट की स्थानीय प्रत्याशी के रूप में दावेदारी की तिवारी ने कार्यकताओं के साथ कटाव धाम शराब को लेकर तहसीलदार से शराब दुकान बंद करने की मांग की। ब्लॉक अध्यक्ष आशीष पेटल ने कहा यदि 3 दिन में शराब दुकान नही हटी तो बड़ा उग्र आंदोलन होगा जिसके जिम्मेदारी प्रशासन होगी।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments