मध्यप्रदेश के राजगढ़ में 26 जून को खिलचीपुर नगर समिति की द्वारा आयोजित हनुमान कथा सुनाने आए बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस तैनात की गई है।
लेकिन पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सुरक्षा व्यवस्था में पुलिसकर्मियों का अमानवीय व्यवहार सामने देखने को मिल है इस कार्यकर्म में पुलिसकर्मियों द्वारा भक्तों को आयोजन स्थल से धक्का देकर बाहर निकालने का का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें आमजन अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें, 26 जून को राजगढ़ आए धीरेंद्र शास्त्री का 27 जून से खिलचीपुर में दिव्य दरबार लगाया गया था जिसमें शामिल होने के लिए जिले सहित प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से कई श्रद्धालु खिलचीपुर पहुंच रहे हैं। लेकिन पुलिस का श्रद्धालुओं के साथ किस तरह का अमानवीय व्यवहार कहा तक ठीक है, जो कि सोशल मीडिया में वायरल में देखा जा रहा है ।
ये भी पढ़ें :-
- Jabalpur News : गोलछा बारात घर के सामने कार डिवाइडर पर जा चढ़ी, काफी देर तक यातायात रहा अवरुद्ध
- विश्वविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भर्ती प्रक्रिया पर लगातार खड़े हो रहे सवाल, एक ही परिवार के चार लोगों का हो गया चयन
- Jabalpur News: नशे के विरुद्ध चल रहे प्रदेश व्यापी अभियान में जबलपुर पुलिस ने 24 घंटे में 111 मामले दर्ज किए।