जबलपुर मे नशे के विरुद्ध चल रहे प्रदेश व्यापी अभियान में जबलपुर पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है पुलिस ने नशे के विरुद्ध चल रहे प्रदेश व्यापी अभियान में लगभग 111 मामले दर्ज करते हुए, नशीले पदार्थों को बेचने वालों को गिरफ्तार किया है।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए क्राइम ब्रांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा ने बताया कि पुलिस ने लगभग 200 लीटर अंग्रेजी और कच्ची शराब बरामद की है इसके साथ ही कटंगी में एक युवक से लगभग आधा किलो गांजा भी बरामद किया है समर वर्मा ने आगे बताया कि ओमती पुलिस ने भी एक युवक के पास से ,डेढ़ किलो गांजा बरामद की है।
वही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा का कहना है कि यह एक बड़ी उपलब्धि है जिसमें मात्र 24 घंटे के अंदर की अवैध रूप से नशे का सामान बेचने वालों पर कार्रवाई की गई जिसमें कुल 111 मामले दर्ज किए गए हैं।
ये भी पढ़ें :-
- Jabalpur News : राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि पर जातिगत भेदभाव के खिलाफ वाल्मीकि समाज ने कलेक्टर का पुतला दहन किया।
- मेडिकल चिकित्सक द्वारा शराब पीकर सफाई कर्मी को अपमानित करने का मामला थाना पहुचा।
- विश्वविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भर्ती प्रक्रिया पर लगातार खड़े हो रहे सवाल, एक ही परिवार के चार लोगों का हो गया चयन
- छतरपुर के भगवाँ के पास ठेकेदार की मनमर्जी से कछुआ की गति से चल रहा सीसी रोड का निर्माण कार्य ।