Homeताजा ख़बरछतरपुर के भगवाँ के पास ठेकेदार की मनमर्जी से कछुआ की गति...

छतरपुर के भगवाँ के पास ठेकेदार की मनमर्जी से कछुआ की गति से चल रहा सीसी रोड का निर्माण कार्य ।

  • ठेकेदार की मनमर्जी से चल रहा सीसी निर्माण कार्य
  • कछुआ गति से चल रहा निर्माण कार्य
  • गुणवत्ता को लेकर ईई ने लगाई थी फटकार
  • बंद पुलिया और सड़क निर्माण से परेशान होते रहवासी और राहगीर

भगवाँ /बंद पुलिया और सीसी रोड़ निर्माण के चलते पानी भराव से न केवल वहां के रहवासी परेशान हैं बल्कि राहगीर भी खासे परेशान हैं जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत भगवा मैं देवी मंदिर के नजदीक पिछले का लंबे समय से सीसी रोड और पुलिया का निर्माण चल रहा है उक्त निर्माण के चलते पुलिया बंद कर दी गई है। लगातार दो दिन बारिश होने से पूरे इलाके में भारी पानी भराव होने और निकासी न होने से निवासरत लोग और राहगीरों को खासी परेशानी आ सामना करना पड़ रहा है  मगर जिम्मेदार सारी हकीकत को जानते हुए भी अंजान बने बैठे हैं। बताया गया है कि 2 दिन से बारिश होने और भारी मात्रा में पानी भर जाने के कारण कंस्ट्रक्शन कंपनी के कांट्रेक्टर द्वारा काम तो बंद करा दिया गया है लेकिन पानी निकासी का कोई प्रबंध नहीं किए जाने से अत्यधिक मात्रा में भरा हो गया है जिसस उक्त पानी लोगों के घरों में पहुंचने के साथ-स राहगीरों को निकलने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है बताया तो यह भी गया है कि उक्त जलभराव के कारण जाम सरीखे हालातों से लोगों को गुजरना पड़ रहा है।

डायवर्सन न बनाने से बन रहे ऐसे हालात

गौरतलब है कि कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा सीसी रोड और पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है उस कंपनी द्वारा डायवर्सन रोड़ न बनाने से इस तरीके के हालात पैदा हो रहे हैं भगवान के ग्रामीणों के मुताबिक बारिश के पहले भी इन लोगों को जाम सरीखे हालातों से गुजरना पड़ रहा था अब बारिश के पानी के भराव से लोगों को और भी मुसीबत पैदा कर दी है।

गुणवत्ता को लेकर ईई ने लगाई थी फटकार

उक्त सड़क एवं पुलिया को लेकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के ने घटिया निर्माण को लेकर पिछले दिनों कंस्ट्रक्शन कंपनी को ईई ने न सिर्फ जमकर फटकार लगाई थी बल्कि सड़क को छोड़कर पुनः नया निर्माण कराने की सख्त हिदायत भी दी थी इसके बाद भी कंस्ट्रक्शन कंपनी गुणवत्ता विहीन निर्माण कराने के साथ-साथ धीमी गति से काम करा रहा है जिसको लेकर नागरिक खाते अचरज में हैं।

ये भी पढ़ें : 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments