HomeजबलपुरJabalpur News : विचाराधीन बंदी की संदिग्ध हालात में मौत से परिजनों...

Jabalpur News : विचाराधीन बंदी की संदिग्ध हालात में मौत से परिजनों ने लगाया जेल प्रबंधन पर गंभीर आरोप ।

जबलपुर, हिट वॉइस न्यूज | जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय जेल में विचाराधीन बंदी की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है जिसे लेकर जेल परिसर में सनट्टा फैल गया। विचाराधीन बंदी की संदिग्ध हालात में मौत को लेकर मृतक के परिजनों ने जेल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए है।

दरअसल आधारताल क्षेत्र में रहने वाला सुरेश विश्वकर्मा जो कि गैस सिलेंडर वितरक था उसके विरुद्ध दो आपराधिक मामले दर्ज थे और उसी के चलते सुरेश विश्वकर्मा के वारंट जारी थे जिसको लेकर अधारताल पुलिस ने सुरेश विश्वकर्मा को 17 जून को गिरफ्तार किया था रविवार को सुरेश वुश्वकर्म को जेल भेज दिया गया था जहां पर उसकी तबियत अचानक बिगड़ गई हालत गंभीर होने के बाद उपचार के लिए उसे मेडिकल भेजा गया, वहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत बता दिया।

इस मामले को लेकर मृतक युवक के परिजनों ने जेल प्रबंधन और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं मृतक के परिजनों का कहना है कि लापरवाही के चलते उनके बेटे की मौत हो गई है जिसकी सख्त से सख्त जांच कर संबंधितों के खिलाफ कार्यवाही की जाए वही उपजेल अधीक्षक मदन कमलेश का कहना है कि सुरेश विश्वकर्मा नशे का आदि था उसकी इसी वजह से हालात बिगड़ गई थी लेकिन परिजनों के आरोप के चलते हम इस पूरे मामले की ज्यूडिशियल जांच करवा रहे है जिसके बाद सुरेश विश्वकर्मा की मौत कैसे हुई उसका खुलासा हो सकेगा।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments