Homeताजा ख़बरIndore News : कैफे संचालक को अज्ञात हमलवारों ने पीछे से पीठ...

Indore News : कैफे संचालक को अज्ञात हमलवारों ने पीछे से पीठ में किया कैंची से हमला

इंदौर, हिट वॉइस न्यूज | मध्यप्रदेश इंदौर जिला के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत देर शाम बदमाशों ने एक कैफे संचालक पर पीछे से हमला कर घायल कर दिया। कैफे संचालक को हमलावरों ने पीठ में कैंची घोंप दी जिसे के कारण कैफे संचालक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के बाद कैफे संचालक की पीठ से कैंची निकाल लिया गया है। 

बता दें कैफे संचालक पर पीठ में कैंची घोपने की यह घटना सोमवार देर शाम 4 से 5 बजे के बीच की बताई जा रही है जिस पर पुलिस ने साफ कर दिया है कि इस घटना में घायल का किसी भी तरह के कोई संगठन के साथ कोई सम्बन्ध नही है। एसीपी रुबीना मिजवानी ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की देर शाम राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में बाइक से जा रहे मयंक पुत्र दुर्गाशंकर को किसी अज्ञात बदमाशों ने पीछे से हमला कर पीछे से कैंची मार दी। जिसकी सूचना तुरंत ही मयंक ने घरवालों को दिया जिसके बाद मयंक को घरवालों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने सर्जरी कर कैंची को बाहर निकाल लिया है। पुलिस द्वारा घायल मयंक के बयान लिए जाना बाकी है और अभी उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments