इंदौर, हिट वॉइस न्यूज | मध्यप्रदेश इंदौर जिला के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत देर शाम बदमाशों ने एक कैफे संचालक पर पीछे से हमला कर घायल कर दिया। कैफे संचालक को हमलावरों ने पीठ में कैंची घोंप दी जिसे के कारण कैफे संचालक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के बाद कैफे संचालक की पीठ से कैंची निकाल लिया गया है।
बता दें कैफे संचालक पर पीठ में कैंची घोपने की यह घटना सोमवार देर शाम 4 से 5 बजे के बीच की बताई जा रही है जिस पर पुलिस ने साफ कर दिया है कि इस घटना में घायल का किसी भी तरह के कोई संगठन के साथ कोई सम्बन्ध नही है। एसीपी रुबीना मिजवानी ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की देर शाम राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में बाइक से जा रहे मयंक पुत्र दुर्गाशंकर को किसी अज्ञात बदमाशों ने पीछे से हमला कर पीछे से कैंची मार दी। जिसकी सूचना तुरंत ही मयंक ने घरवालों को दिया जिसके बाद मयंक को घरवालों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने सर्जरी कर कैंची को बाहर निकाल लिया है। पुलिस द्वारा घायल मयंक के बयान लिए जाना बाकी है और अभी उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें :-
- विकलांगता का फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर पाया था सरकारी नौकरी, संयुक्त संचालक ने बर्खास्त कर लिखा FIR के लिए पत्र
- Indore News: तीन साल से फरार चल रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सब्जी व्यापारी ने किया था शिकायत
- Jabalpur News : महिला मित्र को गोली मारने वाले प्रियांश विश्वकर्मा को अंधमूक बायपास से पुलिस ने गिरफ्तार
- पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद भागवत कथा के पहले निकली गई शोभायात्रा के लिए लायी गई हथनी ने दुनिया को कहा अलविदा ।