HomeजबलपुरJabalpur News : महिला मित्र को गोली मारने वाले प्रियांश विश्वकर्मा को...

Jabalpur News : महिला मित्र को गोली मारने वाले प्रियांश विश्वकर्मा को अंधमूक बायपास से पुलिस ने गिरफ्तार

जबलपुर, हिट वॉइस न्यूज | जबलपुर के धनवंतरी नगर चौकी क्षेत्र में भाजपा नेता के कार्यालय में हुए गोलीकांड के तीन बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक महिला मित्र को गोली मारने वाले प्रियांश विश्वकर्मा को अंधमूक बायपास से गिरफ्तार किया गया है।

गौरतलब है कि 16 जून की दोपहर प्रियांश विश्वकर्मा ने उसके कार्यालय में पहुंची वेदिका ठाकुर को गोली मार दी थी जिसके बाद वह घायल वेदिका को अपनी कार में लेकर शारदा चौक के पास स्थित स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल गया था जहां, प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टर ने उसकी हालत गंभीर होने की बात कहते हुए इलाज से इनकार कर दिया था,

करीब 4 घंटे तक अपनी स्कॉर्पियो में घायल वेदिका और उसकी मौसी को लेकर वह घूमता रहा जिसके बाद दमोह नाका स्थित निजी अस्पताल में वेदिका को भर्ती करवाकर चला गया, इसके बाद प्रियांश ने कार्यालय में लगे सीसीटीवी की डीवीआर और पिस्टल अपने कब्जे में ले ली और खून के धब्बों को मिटाते हुए वह फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने उसके कार्यालय की जांच भी की लेकिन कोई साक्ष्य नहीं मिले, वारदात को अंजाम देने के बाद प्रियांश नरसिंहपुर जिले में छुपा हुआ था

जहां पुलिस ने उसकी मोबाइल लोकेशन के आधार पर घेराबंदी की, लेकिन आरोपी प्रियांश अपनी कार छोड़कर भाग निकला, पुलिस ने उसकी कार जब्त कर ली। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी कि इसी बीच आज दोपहर को प्रियांश को अंधमूक बायपास से गिरफ्तार कर लिया गया, प्राथमिक पूछताछ में प्रियांश ने वेदिका पर फायरिंग करना कबूल किया है लेकिन वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है। बहरहाल पुलिस अब प्रियांश से पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें :- 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments