Homeताजा ख़बरHindi tips : गोवा घूमने जाने से पहले जान ले ये 10...

Hindi tips : गोवा घूमने जाने से पहले जान ले ये 10 बातें

Hindi tips, हिट वॉइस न्यूज :- यदि आप गोवा घूमने जाने का मन बना रहे है तो आपको गोवा के बारे में ये 10 जानकारी रख लेना है नहीं  तो आपको गोवा में कुछ परेशानी हो सकती है।

Hindi tips : गोवा घूमने जाने से पहले जान ले ये 10 बातें

पहली बात गोवा में लोकल ट्रांसपोर्ट की सुविधा बहुत हीकम है इस पर कुछ टैक्सी या आटो वाले हरवक्त आपको एक ATM मशीन की तरह समझ कर लूटने की कोशिश करेंगे तो आपको गोवा में घूमने के लिये बाइक या स्कूटी किराए पर लेनी ही होगी। ये किराए पर लेने से पहले आपको इसकी कंडीशन का एक वीडियो बना लेना चाहिये और कागज की अच्छे से जांच कर लेनी चाहिये।

दूसरा बाइक या स्कूटी जो भी किराए पर लें वो पीली नंबर प्लेट वाली ही होनी चाहिये सफेद पट्टी वाली नहीं। क्यूंकि सफेद पट्टी वाली बाइक या स्कूटी लेने पर आपको जगह जगह पर पुलिस द्वारा रोका जाएगा और फाइन काटा जाएगा।  इसका विशेष ध्यान रखें।

तीसरा गोवा में कभी भी ड्रग्स के चक्कर में ना पड़े क्यूंकि ऐसा करना आपको भारी मुसीबत में डाल सकता है।  अब गोवा में शराब और बीयर सस्ती है तो अगर आप पीते हैं तो कोई बुराई नहीं परंतु अपने होटल में बैठ कर पियें और कभी भी वंहा जो डिस्को या बार होते हैं वंहा ना पियें।  वंहा एक स्कैम चलता है की आप जब किसी भी बार में पीने जाएंगे तो वंहा आपको लड़कियां डांस करती दिखेंगी जो आपसे उन्हें बीयर पिलाने का अनुरोध करेंगी और बोलेंगी के यदि आप ऐसा करते हो तो आप उनके साथ डांस कर सकते हो।

अब होगा ये की उनकी बार से मिली भगत होती है और आप उन्हें जो भी ड्रिंक पिलायेंगे वो तो कम नशे की होंगीं पर आप जो पियेंगे उसमें नशा पूरा होगा जिससे आप पूरी तरह से नशे में आ जाओगे और तब शुरु होगा महिला कानून वाला कार्ड. यकीन मानिये आप कपड़े तक उतरवा कर अंदर से बाहर आओगे। तो दूर ही रहियेगा इन सब चीजों से। गोवा में कभी बीच पर या कहीं सड़क पर कचरा मत फैलाइयेगा क्यूंकि आपको जुर्माना देना पड़ेगा।

चौथा गोवा में कभी भी किसी विदेशी को छोटे कपड़ों में देखकर घुरियेगा मत क्यूंकि इससे भी आप मुसीबत में पड़ सकते हैं.

पांचवा गोवा में कुछ न्यूड बीच भी हैं जहां भारतीयों का जाना मना होता है तो वंहा जाकर यदि आपको न्यूड बीच की जानकारी मिल भी जाए तो भी जानें से बचियेगा।  वंहा बहुत से लोग आपको वंहा ले जानें का प्रस्ताव देंगे परंतु फिर भी मत जाइयेगा।

छठा गोवा में होटल की बुकिंग हमेशा पहले से ही करवा के जाना चाहिये अन्यथा 30 का होटल 300 में लेना पड़ेगा।

सांतवा गोवा में क्रूज की यात्रा यदि करनी हो तो भी पहले से ऑनलाइन बुकिंग करवा के जाइयेगा क्यूंकि एन वक्त पर आपको या तो उसकी बुकिंग नहीं मिलेगी या फिर आपको बहुत अधिक कीमत देनी पड़ेगी।

आठवां गोवा में घूमते वक्त जेब में ज्यादा पैसे नहीं रखने चाहिये और उतना ही पैसा रखें अपने पास जितना जरूरी हो।

नौंवा गोवा में होटल के कमरे में अच्छे से चेक कर लें की कहीं कोई स्पाई कैमरा तो नहीं लगा है खासतौर से तब जब आप कपल हों।  ये कैसे चेक करते हैं आप यू ट्यूब पर देख सकते हैं. (वैसे इस बात का ध्यान आजकल हर जगह होटल में रखना चाहिये। गोवा में कभी भी बिना प्लान के ना जाएं।  जब भी जाएं बजट और प्लान बना कर जाएं अन्यथा सब कुछ लुटवाकर ही आयेंगे।  वंहा के लोकल लोगों से भी कभी ना उलझें और अपने काम से काम रखें.

दसवां इन सब बातों का ध्यान रखेंगे तो गोवा आपके लिये स्वर्ग है अन्यथा बहुत से लोग ऐसे हैं जो दुबारा गोवा नहीं जाते फिर।

ये भी पढ़ें :- 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments