Homeक्राइमShahdol News : महंत बाबा बाबूदास की मौत पर तीन महीने बाद...

Shahdol News : महंत बाबा बाबूदास की मौत पर तीन महीने बाद पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस, जांच शुरू

शहडोल, हिट वॉइस न्यूज | मध्यप्रदेश के शहडोल जिला के धनपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला ग्राम कपिल धार स्थित मंदिर के महंत की तीन माह पहले गांव मे ही बांध के पास संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली हुई थी जिस पर आखिर कर 3 महीने पश्चात पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों का कोई भी सुराग नहीं लगा पाई है तीन महीने के बाद भी पुलिस के खाली हाथ है। जिस वक्त मंहत की लाश मिली हुई थी उस व्यक्त तो पुलिस ने इसे सामान्य मौत बताते हुए मामला दर्ज किया हुआ था। लेकिन लोगों के लगतार विरोध के बाद पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर ली है 

ये है पूरा मामला

शहडोल जिला के धनपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला ग्राम कपिल धार स्थित मंदिर के महंत बाबा बाबूदास उम्र 80 वर्ष, की 25-26 मार्च की दरम्यानी रात अपने आवास से 1 किलोमीटर दूर बांध के पास संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली हुई थी जिसे पुलिस ने सामान्य मौत बता कर ठंडे बस्ते में डाल दिया था। लेकिन ग्रामवासियों ने उस समय महंत की हत्या की आशंका जताई थी। जिसे थाना प्रभारी संजय जयसवाल ने गंभीरता से नहीं लिया था। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा और सूक्ष्मता के साथ महंत बाबा बाबूदास की मौत की जांच की मांग की गई थी

फिर इस मामले की जांच के लिए एसपी ने एसआईटी बनाई थी। जिसका नेतृत्व धनपुरी के एसडीओपी कर रहे थे। एसडीओपी की रिपोर्ट में तीन माह बाद ग्रामीणों की आशंका सही निकली और पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। बाबा बाबूदास महाराज गोहपारू क्षेत्र के निवासी थे। और करीब-करीब डेढ़ दशक से शिव मंदिर में ही रह कर पूजा-पाठ करा करते थे।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments