HomeजबलपुरJabalpur News : ट्रेन में सफाई कर्मी कर रहा था अवैध रूप...

Jabalpur News : ट्रेन में सफाई कर्मी कर रहा था अवैध रूप से शराब का परिवहन आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

जबलपुर, हिट वॉइस न्यूज | जबलपुर संघमित्रा एक्सप्रेस में ठेके पर सफाई कर्मी का काम करने वाला युवक शराब की तस्करी में लिप्त था, लेकिन सफाई कर्मी शराब सहित उस समय पकड़ लिया गया जब वह स्टेशन में तीन बैग लेकर उतरा और आरपीएफ ने उससे पूछताछ की तो वह कुछ बता नहीं सका इस पर आरपीएफ के जवानों ने जब उसके बैग की तलाशी ली तो उससे अग्रेजी के 8 पीएम के 283 पाव रखे हुए मिले, आरपीएफ इसकी जानकारी आबकारी अधिकारियों को दी, मौके पर पहुंचे आबकारी अधिकारियों उसके बैग की तलाशी ली, तो उसमें अंग्रेजी शराब के पाव रखे हुए मिले, आबकारी अधिकारियों ने शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आबकारी अधिकारी जीएल मरावी ने बताया कि बालाघाट का रहने वाला गणेश बिसेन रेलवे में ठेके पर सफाई कर्मी का काम करता था, जो ट्रेनों में आया जाया करता था। इस बीच संघमित्रा में सफर करते समय वह बेंगलुरु से तीन बैगों में शराब भरकर जबलपुर लेकर आ रहा था। जिसे आउटर में सफाई कर्मी शराब को शराब माफिया को सौंपना था, लेकिन शराब माफिया  समय पर नहीं पहुंचा और गाड़ी प्लेटफार्म पर खड़ी हुई, इस बीच आरोपी युवक पर आरपीएफ की नजर पड़ी और जब उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें 8 पीएम के 283 पाव रखे हुए मिले, आबकारी पुलिस के अनुसार पकड़ी गई अंग्रेजी शराब की कीमत ₹25 हजार है, आबकारी टीम ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उससे आगे की पूछताछ शुरू कर दी । 

ये भी पढ़ें :- 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments