Homeमध्यप्रदेशमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 22 जून को बालाघाट से गौरव यात्रा...

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 22 जून को बालाघाट से गौरव यात्रा को दिखाई हरी झंडी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 22 जून को बालाघाट से गौरव यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गौरव यात्रा गोंडवाना साम्राज्य की वीरांगना रानी दुर्गावती की वीरता और बलिदान गाथा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकाली गई है। यात्रा केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के नेतृत्व में बालाघाट से बैहर के लिए रवाना हुई। यात्रा भरवेली, रुपझर, उकवा होते हुए बैहर पहुंचेगी। यात्रा का जगह-जगह पारम्परिक लोकनृत्य के साथ स्वागत किया जाएगा।

आम जन को वीरांगना रानी दुर्गावती की वीरता के बारे में बताया जाएगा। गौरव यात्रा बैहर में रात्रि विश्राम करेगी। रात्रि में रानी दुर्गावती की वीर गाथाओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। 23 जून को सुबह 9 बजे यात्रा गढ़ी के लिए प्रस्थान करेगी। गढ़ी में भी गौरव यात्रा का स्वागत होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ रानी दुर्गावती की वीरगाथाओं का वर्णन किया जाएगा। गढ़ी से गौरव यात्रा पांडूतला होते हुए मंडला जिले के बिछिया के लिए रवाना होगी। 27 जून को यह यात्रा शहडोल पहुंचे जहां इसका समापन होगा।

कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, मंत्री रामकिशोर कावरे, जिले के प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग, प्रदेश महामंत्री व सांसद कविता पाटीदार, प्रदेश मंत्री आशीष दुबे, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार, अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भांबर, अजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कैलाश जाटव सहित अन्य मौजूद थे आपको बता दें कि प्रदेश के 5 स्थानों से यह यात्रा निकाली गई है।

जिसमें बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिगरामपुर (जबेरा दमोह) कालिंजर फोर्ट यूपी जन्म स्थल और धौहनी सीधी शामिल है। यात्रा रानी दुर्गावती के जीवन से जुड़े सभी प्रमुख स्थानों से होकर गुजरेगी। यात्रा का 27 जून को शहडोल में होगा। कार्यक्रम का समापन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments