Homeजबलपुररांझी थाना क्षेत्र पहाड़ी में बनाई जा रही थी अवैध रुप से...

रांझी थाना क्षेत्र पहाड़ी में बनाई जा रही थी अवैध रुप से कच्ची शराब, पुलिस ने किया जब्त ।

जबलपुर के रांझी थाना और खमरिया क्षेत्र के अंतर्गत पहाड़ी में अवैध रुप से कच्ची शराब बनाई जा रही थी, जब क्राइम ब्रांच इसकी सूचना मिली तो वह रांझी पुलिस ने मौके पर दबिश दी, तो यहां भारी मात्रा में शराब बनाने का समान लाहन और साठ लीटर कच्ची शराब जप्त की गई है, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे थाने में लाकर पूछताछ की जा रही है। 

पूरे मामले की जानकारी देते हुए क्राईम ब्रांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा ने बताया कि रांझे क्षेत्र में और खमरिया थाना स्थित पहाड़ी में अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा था, जिसकी जानकारी जब क्राइम ब्रांच को लगी तो वह थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंची तो अवैध शराब माफिया पुलिस को देखकर वहां से भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन मुस्तैद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया, मौके से साठ लीटर शराब सहित भारी मात्रा में लाहन बरामद किया है।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments