HomeजबलपुरJabalpur News : गोलछा बारात घर के सामने कार डिवाइडर पर जा...

Jabalpur News : गोलछा बारात घर के सामने कार डिवाइडर पर जा चढ़ी, काफी देर तक यातायात रहा अवरुद्ध

जबलपुर मे तेज बारिश के चलते अक्सर सड़क दुर्घटनाएं सामने आती है जबलपुर में भी जहां मानसून की शुरूआत सोमवार से हुई और दिनभर तेज बारिश होती रही, जिसके चलते यातायात भी प्रभावित हुआ इनमें कुछ हाथ से भी दिखाई दिए ऐसा ही एक हादसा कैंट थाना अंतर्गत गोलछा बारात घर के सामने देखने को मिला जब एक कार डिवाइडर पर जा चढ़ी कार में सवार परिवार हादसे से काफी घबराया हुआ था। 

स्थानीय जनों ने तत्काल ही कार में बैठी हुई महिलाओं और ड्राइवर को बाहर निकाला है हादसे में किसी को भी चोटे नहीं आई कार डिवाइडर में चढ़ने से काफी देर तक यातायात भी अवरुद्ध रहा मौके पर पहुंची क्रेन की मदद से कार को डिवाइडर से नीचे उतारा गया। 

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments