जबलपुर मे तेज बारिश के चलते अक्सर सड़क दुर्घटनाएं सामने आती है जबलपुर में भी जहां मानसून की शुरूआत सोमवार से हुई और दिनभर तेज बारिश होती रही, जिसके चलते यातायात भी प्रभावित हुआ इनमें कुछ हाथ से भी दिखाई दिए ऐसा ही एक हादसा कैंट थाना अंतर्गत गोलछा बारात घर के सामने देखने को मिला जब एक कार डिवाइडर पर जा चढ़ी कार में सवार परिवार हादसे से काफी घबराया हुआ था।
स्थानीय जनों ने तत्काल ही कार में बैठी हुई महिलाओं और ड्राइवर को बाहर निकाला है हादसे में किसी को भी चोटे नहीं आई कार डिवाइडर में चढ़ने से काफी देर तक यातायात भी अवरुद्ध रहा मौके पर पहुंची क्रेन की मदद से कार को डिवाइडर से नीचे उतारा गया।
ये भी पढ़ें :-
- नेपियर टाउन इलाके में स्थित नवीन विद्या भवन स्कूल की जर्जर दीवार ढह जाने से चार कारें हुई क्षतिग्रस्त।
- Jabalpur News : राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि पर जातिगत भेदभाव के खिलाफ वाल्मीकि समाज ने कलेक्टर का पुतला दहन किया।
- Jabalpur News: नशे के विरुद्ध चल रहे प्रदेश व्यापी अभियान में जबलपुर पुलिस ने 24 घंटे में 111 मामले दर्ज किए।