Homeमध्यप्रदेशकीचड़ वाली सड़कों से स्कूल जाते बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया में...

कीचड़ वाली सड़कों से स्कूल जाते बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया में ट्यूट कर बरगी विधायक संजय यादव ने सरकार को घेरा

जबलपुर जनपद में आने वाली ग्राम पंचायत सहित कई ग्रामो बारिश की वजह से हाल बेहाल है लेकिन सरकार इस पर कोई भी एक्शन नहीं लेती है हाल ही में हुई लगतार बारिश ने तो सड़कों की हालत इतने खराब कर दिये कि लोग अपने गाँव निकालने में भी सोच रहे है। साथ ही सड़क नहीं होने से स्कूली बच्चे भी अपना स्कूल इन्ही खराब कीचड़ वाली कच्ची सड़क से जा रहे है।

हाल ही में इसको लेकर बरगी के स्थानीय विधायक संजय यादव ने बाकायदा समद पिपरिया की कीचड़ से भरी सड़क से स्कूल जाते स्कूली बच्चो का एक वीडियो सोशल मीडिया में ट्यूट किया है उन्होंने लिखा कि उनकी बिधानसभा के कई कई ग्रामो के हाल बेहाल है जिससे लेकर ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है  इसके लिए मैंने कई बार सरकार को पत्राचार के माध्यम से सरकार को अवगत कराया है लेकिन उनकी बात सुनी ही नही जा रही है उन्होंने चेताया कि अगर यही हाल रहे तो आने वाले समय मे पूरी बरगी विधानसभा की जनता सड़को पर उतर कर अपने हक की लड़ाई लड़ने मजबूर हो जाएगी।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments