Homeदेशशरद पवार ने भाजपा पर निकाली भड़ास, कहा भाजपा द्वारा लोकतंत्र की...

शरद पवार ने भाजपा पर निकाली भड़ास, कहा भाजपा द्वारा लोकतंत्र की हत्या की जा रही है।

  • अब पवार का पब्लिक में ‘पावर’ प्लान
  • सातारा में रैली करके दिखाया दम
  • भाजपा पर निकाली भड़ास,कहा -लोकतंत्र की हत्या हो रही

मुंबई/पटना । भतीजे अजित पवार के हाथों झटका खाने के बाद शरद पवार अब जनता के समक्ष जाकर अपना ‘पावर’ दिखाने में जुट गए हैं। सोमवार को उन्होंने सातारा के कराड में एनसीपी की रैली की और भाजपा को जमकर कोसा।शरद पवार ने रैली को संबोधित करने से पहले स्व. यशवंत राव चव्हाण को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उनके साथ पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण भी रहे। रैली में काफी तादाद में लोग जमा थे। भाजपा पर शरद पवार ने राजनीतिक दलों को तोड़कर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया।

भतीजे अजित पवार और अन्य को उन्होंने भाजपा के आगे नतमस्तक होने वाला कमजोर नेता करार दिया। शरद पवार अब पार्टी को बचाने की कवायद में दो मोर्चों पर लड़ रहे हैं। जयंत पाटिल के जरिए जहां उन्होंने स्पीकर को एक लेटर भिजवाकर कानूनी लड़ाई का संकेत देकर पाला बदलकर मंत्री बने 9 विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग की है । दूसरी ओर जनता के बीच कमजोर संदेश से बचने के लिए रैलियां करने में जुट गए हैं। इस बीच अजित पवार भी आगे की रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। 5 जुलाई को अजित पवार और शरद पवार गुट ने विधायकों, सांसदों तथा एमएलसी व अन्य पदाधिकारियों की मीटिंग बुलाई है,जिसके जरिए एनसीपी के चाचा-भतीजे गुट पार्टी और निशान पर अपने एकाधिकार का दावा जताएंगे।

शरद पवार हार भांप चुके हैं-

दरअसल, अंदरखाने यही कहा जा रहा है कि शरद पवार भतीजे अजित के हाथों कड़ी शिकस्त खाकर हार को भांप चुके हैं।यही वजह है कि शरद पवार अब सीधे जनता की अदालत में जाकर अजित पवार की धोखेबाजी और घटनाक्रम की सूत्रधार बीजेपी के खिलाफ बोलकर सहानुभूति हासिल करने में जुट गए हैं। पवार को यह डर सता रहा है कि कानूनी रूप से भी अजीत पवार को पटखनी नहीं दी जा सकती है क्योंकि इस बार अजीत पवार ने भाजपा के हिसाब से पांसे फेंके हैं जिसमें पवार उलझ गए हैं। भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए शरद पवार को महाराष्ट्र में ही उलझाए रखना चाहती है ताकि वे अपनी पार्टी के वजूद को ही बचाने में व्यस्त रहे आएं।

टाप विरोधी लीडर्स को घेरने का बीजेपी चक्रव्यूह-

विपक्षी दलों की एकता के प्रयासों को देखते हुए भाजपा हाईकमान ने उन टाप विरोधी लीडर्स को उनके ही घर में घेरकर उलझाकर रखने का बड़ा प्लान बनाया है । इसी प्लान के तहत महाराष्ट्र में एनसीपी को निशाना बनाकर शरद पवार को उलझाया गया है ताकि वे महाराष्ट्र की राजनीति में ही उलझे रहेंगे और विपक्षी एकता में चाणक्य बुद्धि का उपयोग कम से कम करने का समय निकाल सकेंगे।

शरद पवार को घेरने के बाद बिहार में नीतीश कुमार को ‘ठिकाने’ लगाने की रणनीति बनाई जा चुकी है, जिस पर कभी भी खुलासा हो सकता है। जीतनराम मांझी का नीतीश कुमार के पाले से अलग होकर एनडीए का हिस्सा बनाया जाना भाजपा की ही रणनीति का एक हिस्सा था। जेडीयू से असंतुष्ट नेताओं की लिस्ट भी बनाई जा रही है और कोशिश की जा रही है कि जेडीयू को भी तोड़ दिया जाए। हालांकि भाजपा आरजेडी को निशाना बनाए हुए है और उन नेताओं को तलाश रही है जो जेडीयू के साथ गठबंधन को लेकर नाराज चल रहे हैं। यह बात भी देखी जा रही है कि आरजेडी को एकदम से तोड़ना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है। इसी को देखते हुए जेडीयू मुख्यमंत्री निशाने पर है।

ये भी पढ़ें :-

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments