जबलपुर के केंद्रीय जेल के सुनसान इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बजरंग दल के एक कार्यकर्ता पिछले 8 दिनों से लापता अपने कार्यकर्ता को ढूंढने रात के अंधेरे में जेल गेट के पीछे पहुंचे ।
संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना था कि बीते 8 दिन से हमारा कार्यकर्ता लापता है आज लापता युवक के भाई के पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया जिसमें कालर ने कहा कि तुम्हारे भाई की लाश को जेल गेट के पीछे की तरफ एक गड्ढे के अंदर दफनाया गया है,जिसके बाद लापता युवक को ढूंढने उसके परिजन व बजरंग दल के कार्यकर्ता जेल गेट के पीछे पहुंच गए। देखते ही देखते पुलिस व प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंच गया।
मामला इतना रोचक हो गया कि सभी की नजरें उस गड्ढे पर टिकी रहे। प्रशासनिक अमले द्वारा जब रात को 2:00 बजे उस गड्ढे को खुदवाया गया तो गड्ढे से युवक की लाश तो नहीं मिली पर उस गड्ढे से कुत्ते का शव जरूर मिला जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों को अजय देवगन की दृश्यम मूवी याद आ गई।
ये भी पढ़ें :-