Thursday, June 8, 2023
HomeदेशSEBI ने 4 कंपनियों पर लगाया 6 महीने का प्रतिबंध‍ित, पैसे लौटाने...

SEBI ने 4 कंपनियों पर लगाया 6 महीने का प्रतिबंध‍ित, पैसे लौटाने का दिया निर्देश

SEBI bans 4 entities: बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने शुक्रवार को बिना मंजूरी इन्‍वेस्‍टमेंट एडवाइजर सर्विसेज देने वाली चार कंपनियों पर 6 महीने के लिए प्रतिबंध‍ित लगा दिया है।

साथ ही इन कंपनियों पर सेबी (SEBI) ने तीन महीने के भीतर इन्‍वेस्‍टमेंट एडवाइजर सर्विसेज के जरिए निवेशकों से जुटाई गई सभी रकम लौटाने का निर्देश दिया है।

सेबी (SEBI) ने कोर्स वर्क फोकस व इसके मालिक शशांक हिरवानी, कैपिटल रिसर्च व इसके मालिक गोपाल गुप्ता और कैपर्स व इसके मालिक राहुल पटेल को छह महीने के लिए सिक्‍युरिटीज मार्केट में भागीदारी करने से रोक दिया है।

दो अलग-अलग आदेशों में, सेबी ने अपनी जांच पड़ताल में पाया कि ये सभी कंपनी निवेश सलाहकार के रूप में रजिस्‍ट्रेशन के बिना अनाधिकृत निवेश सलाहकार सेवाओं में लगी हुई थीं।

ये भी पढ़ें :- जबलपुर का दुर्भाग्य : जिस रूट पर पच्चीसों गाड़ियां, वहां दौड़ रही वंदे भारत ट्रेन

कंपनियों ने की नियमों की अनदेखी

बाजार नियामक सेबी के मुताबिक, कोर्स वर्क फोकस और हिरवानी ने मार्च 2018 से जुलाई 2020 के दौरान सामूहिक रूप से निवेशकों से 96 लाख रुपये से ज्‍यादा जुटाएं थे. वहीं, गुप्ता और पटेल ने मिलकर जून 2014 और नवंबर 2019 के बीच निवेशकों से 60.84 लाख रुपये जुटाए थे।

सेबी ने बुधवार को पारित अपने अंतिम आदेश में कहा कि इस तरह के कार्यों से कंपनियों ने आईए (निवेश सलाहकार) नियमों का उल्लंघन किया है. सेबी ने अपने आदेश में, कंपनियों को तीन महीने के भीतर ऐसी सेवाओं के लिए भुगतान किया गया निवेशकों का पैसा वापस करने का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें :- 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments