दिल्ली न्यूज :- देशभर में आज हनुमान जयंती की धूम धाम से मनाई गई है। सुबह से ही आज दिल्ली समेत देशभर के मंदिरों में भक्तों की भीड़ दर्शन करने पहुंच रही है। कई शहरों में शोभायात्रा भी निकाली जा रही है। रामनवमी के दौरान पश्चिम बंगाल और बिहार में हुई सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं के मद्देनजर केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा कि वह ऐसे हर तत्व पर नजर रखे जिसके सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की आशंका हो सकती है। संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। दिल्ली से लेकर पश्चिम बंगाल तक हनुमान जयंती से जुड़े बड़े अपडेट यहां जानिए।
कड़ी सुरक्षा के बीच जहांगीरपुरी में निकलेगी शोभायात्रा
जहांगीरपुरी में भारी पुलिस बल तैनात है। पूरे इलाके में ड्रोन से नजर रखी जा रही है। दरअसल, दिल्ली पुलिस ने हनुमान जयंती पर निकलने वाली शोभायात्रा को मंजूरी दे दी है। स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने आधिकारिक रूप से बयान जारी कर कहा कि जहांगीपुरी में शोभायात्रा निकालने वाले तमाम संगठनों से बात करने के बाद सुरक्षित दायरे में शोभायात्रा निकालने की इजाजत दी गई है। पिछले साल जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकालने के दौरान सांप्रदायिक दंगे भड़क गए थे। इसके मद्देनजर इस बार एहतियातन जहांगीरपुरी के संवेदनशील इलाकों में रैपिड एक्शन फोर्स की टुकड़ी और दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जवानों को तैनात पहले से ही तैनात किया गया है। शरारती तत्वों को सख्त संदेश देने के लिए मंगलवार दोपहर से ही जहांगीरपुरी इलाके में बड़ी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स के साथ दिल्ली पुलिस ने फुट पट्रोलिंग भी की है।
विहिप हनुमान जयंती पर बंगाल में करीब 500 कार्यक्रम आयोजित करेगी
पश्चिम बंगाल में रामनवमी के उत्सव के दौरान हुई हिंसा को लेकर जारी आरोप-प्रत्यारोप के बीच विश्व हिंदू परिषद गुरुवार को पूरे राज्य में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में करीब 500 कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है। विहिप के राष्ट्रीय सहायक सचिव सचिंद्रनाथ सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’को बताया कि राज्य में हनुमान जयंती की शोभायात्राओं में कोई भी व्यक्ति हथियार के साथ शामिल नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘पूरे राज्य में करीब 500 छोटे स्तर के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। हम अधिक संख्या में शोभायात्रा नहीं निकालेंगे, लेकिन कुछ शोभायात्राएं निकाली जाएंगी। इनमें कोई भी व्यक्ति हथियार के साथ शामिल नहीं होगा।’
गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बलों की तैनाती की
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि हनुमान जयंती के दौरान पश्चिम बंगाल में राज्य पुलिस की सहायता के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को तैनात किया गया है। इससे पहले मंत्रालय ने रामनवमी के दौरान पश्चिम बंगाल और बिहार में हुई सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं के मद्देनजर सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को छह अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर कानून-व्यवस्था एवं शांति सुनिश्चित करने तथा समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बाधित करने वाले संभावित तत्वों पर नजर रखने का निर्देश दिया।
ये भी पढ़ें :-