Homeजबलपुरजबलपुर का दुर्भाग्य : जिस रूट पर पच्चीसों गाड़ियां, वहां दौड़ रही...

जबलपुर का दुर्भाग्य : जिस रूट पर पच्चीसों गाड़ियां, वहां दौड़ रही वंदे भारत ट्रेन

पूर्व मंत्री तरूण भनोत ने कहा-जबलपुर के लोगों को पीड़ा सहने की आदत पड़ गई है

जबलपुर। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में भोपाल से दिल्ली तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। अब इस पर राजनीति शुरू हो गई है। जबलपुर से इंदौर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को शुरू न किये जाने को लेकर पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक तरुण भनोत ने तंज कसा है। तरुण भनोत ने कहा कि वन्दे भारत ट्रेन जबलपुर से इंदौर के लिए शुरू की जानी थी, लेकिन डबल इंजन की सरकार वंदे भारत ट्रेन को भोपाल से दिल्ली तक खींच कर ले गई, जबकि इस रूट पर पच्चीसों गाड़ियां चलती हैं। तरुण भनोत ने कहा कि जबलपुर के लोगों को पीड़ा सहने की आदत पड़ गई गई है। ये पहला मौका नहीं है जब जबलपुर का हिस्सा किसी दूसरे जिले को दिया गया हो।

JABALPUR : IT पार्क में नगर निगम की हफ्ता वसूली.. तालाबंदी से हुआ बवाल!
सरकार बनी तो फिर करेंगे विकास
तरूण भनोत ने कहा कि 06 माह बाद अगर जनता मौका देती है और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो हम शहर का विकास करेंगे। हमारी 15 माह चली सरकार दुर्भाग्य से गिर गई थी, लेकिन हमने बजट के दौरान 300 से ज्यादा का बजट जबलपुर के विकास के लिए पेश किया था। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनता से छलावा कर रही है।

ये भी पढ़ें : JABALPUR : रिंग रोड और रोपवे बनेगा शहर की पहचान, मेट्रो ट्रेन का इंतजार

Jabalpur Commissioner आवास के 202 साल पूरे, साढ़े 22 हजार में बना था, भूकंप भी नहीं डिगा पाया

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments