Homeमध्यप्रदेशज्ञानवापी मस्जिद का होगा वैज्ञानिक सर्वे, वाराणसी कोर्ट का बड़ा फैसला आया

ज्ञानवापी मस्जिद का होगा वैज्ञानिक सर्वे, वाराणसी कोर्ट का बड़ा फैसला आया

  • अब तय हो जाएगा कि यहां आदिविश्वेश्वर का मंदिर था या नहीं
  • 4 अगस्त को कोर्ट ने एएसआई से रिपोर्ट की तलब

वाराणसी। यहां की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का वैज्ञानिक सर्वे कराने की मांग स्वीकार करते हुए निर्देश दिए हैं कि विवादित स्थल यानी जहां शिवलिंग होने की संभावना बताई जा रही है, वहां का सर्वे नहीं होगा। साथ ही कहा गया है कि परिसर को बिना कोई क्षति पहुंचाए सर्वे कराया जाए।पूरा सर्वे वैज्ञानिक तरीके अपनाकर किया जाएगा। हिन्दू पक्ष जहां कोर्ट के इस आदेश को मंदिर होने के सबूत हासिल होने की दिशा में मील का पत्थर बता रहा है तो मुस्लिम पक्ष ने इसका विरोध किया है। संभव है कि मुस्लिम पक्ष इस मसले को आगे की कोर्ट तक ले जा सकता है।

कब हुई थी मामले में बहस

वाराणसी कोर्ट में ज्ञानवापी मामले में 14 जुलाई 2023 को बहस की प्रक्रिया पूरी हुई थी,जिस पर अदालत ने फैसला सुरक्षित कर लिया था। शुक्रवार को इस पर फैसला सुनाया गया है। जिला जज डॉ.अजय कृष्णा विश्वेश ने ये फैसला सुनाया।

क्या चाहता है हिन्दू पक्ष

दरअसल हिन्दू पक्ष का दावा है कि विवादित ज्ञानवापी मस्जिद को मंदिर के स्थान पर बनाया गया है।जिसे मुस्लिम पक्ष फव्वारा बताकर मंदिर होने के दावों को खारिज करता रहा है,वह वास्तव में भगवान आदिविश्वेश्वर का शिवलिंग और उनका मूल स्थान है। लिहाजा हिन्दू पक्ष इसे हिन्दुओं को सौंपने की मांग करता रहा है।

ये चिन्ह मिले हैं 

कोर्ट के समक्ष दलील रखते हुए हिन्दू पक्ष की ओर से वकील विष्णुशंकर जैन ने कहा था कि 14-15 मई को हुए एक सर्वे से यह बात सामने आई थी कि परिसर में 2.5 फीट ऊंची और गोलाकार आकृति जैसा पत्थर मिला था जिसके ऊपर सफेद पत्थर लगा हुआ है। इसे ही शिवलिंग माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments