Homeमध्यप्रदेशMP News : महिला पायलट और उसके पति की पिटाई का वीडियो...

MP News : महिला पायलट और उसके पति की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया वायरल, पुलिस ने किया केस दर्ज

दिल्ली | दिल्ली के द्वारका में एक महिला पायलट और उसके पति की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग महिला पायलट और उसके पति की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। उनपर अपने घर पर घरेलू सहायिका के तौर पर काम करने वाली बच्ची के साथ बुरी तरह से पिटाई करने का आरोप है।

बताया जा रहा है कि नाबालिग बच्ची के साथ कथित आरोपियों ने बेरहमी से पिटाई की है। जिससे बच्ची के शरीर पर चोट के निशान हो गए। जब अभिभावकों ने बच्ची को इस हालत में देखा तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की। लेकिन पुलिस के वहां पहुंचने से पहले ही भीड़ ने दंपति की पिटाई कर दी। पुलिस ने महिला पायलट और उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है साथ ही पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज जांच शुरू की है जिन्होंने महिला पायलट और उसके पति के साथ मारपीट की है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, द्वारका में एक महिला पायलट और उसके पति, जो एक एयरलाइन कर्मचारी भी हैं, जिन्हे 10 वर्षीय लड़की को घरेलू सहायिका के रूप में नियुक्त करने और उसे प्रताड़ित करने के आरोप में भीड़ ने पीटा है। लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया गया है आईपीसी की धारा 323,324,342 और बाल श्रम अधिनियम, 75 जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments