सांसदी छीनकर डरा नहीं सकते, ये ओबीसी का मामला नहीं है, ये नरेंद्र मोदी और अडाणी के रिश्ते का मामला है
दिल्ली। राहुल गांधी ने प्रेस कान्फ्रेंस फिर कहा कि मैं माफी नहीं मांगूंगा, क्योंकि मैं सावरकर नहीं, गांधी हूं। उन्होंने हिन्दुस्तान का लोकतंत्र खतरे में है… इस लाइन के साथ अपनी बात की शुरुआत की। फिर उन्होंने सवाल किया कि अडाणी और मोदी का रिश्ता क्या है? उन्होंने केंब्रिज यूनिवर्सिटी में लोकतंत्र पर कही अपनी बात और सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है… वाले बयान पर सफाई भी दी। राहुल ने आगे की योजना भी बताई।
ध्यान भटकाने का प्रयास
राहुल ने कहा कि मैंने भारत जोड़ो यात्रा में कहा है कि सब समाज एक हैं। सबको एक साथ चलना चाहिए। भाईचारा होना चाहिए। नफरत, हिंसा नहीं होनी चाहिए। लेकिन भाजपा कह रही हैं कि मैंने ओबीसी का अपमान किया है। ये ओबीसी का मामला नहीं है। ये नरेंद्र मोदी और अडाणी के रिश्ते का मामला है। 20 हजार करोड़ रुपए, जो अडाणी को पता नहीं कहां से मिले। उसके बारे में मैं सवाल पूछ रहा हूं। उसका जवाब चाहिए। भाजपा ध्यान को भटकाने की कोशिश करती है। कभी ओबीसी की बात करेगी तो कभी विदेश में दिए बयान की बात करेगी।
मारें-पीटें, चाहे जेल में डालें, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता
राहुल गांधी ने कहा कि मैं सच्चाई को देखता हूं। मुझे और किसी चीज में रुचि नहीं है। मैं सच्चाई बोलता हूं। ये बात मेरे खून में है। यही मेरी तपस्या है। इसे मैं करता जाऊंगा। चाहे मुझे डिस्क्वालिफाई करें। मारें-पीटें। चाहे जेल में डालें। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। इस देश ने मुझे सबकुछ दिया है। उन्होंने कहा कि चाहे वे मुझे बहाल करे दें, तो भी मैं अपना काम करूंगा। मैं संसद के अंदर रहूं या बाहर, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मुझे अपनी तपस्या करनी है, वो मैं वो करके दिखाऊंगा।
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.
राहुल फिर बोले-सावरकर नहीं गांधी हूं, माफी नहीं मांगूंगा
RELATED ARTICLES