कैथोलिक ईसाई समाज के चर्च की वर्षगांठ पर विवाद, विश्व हिंदू परिषद ने झाबुआ बंद कराया
झाबुआ। झाबुआ के बस स्टैंड के समीप कैथोलिक ईसाई समाज के नवनिर्मित चर्च की वर्षगांठ पर विशेष प्रार्थना 25 मार्च को होगी। इसमें कैथोलिक ईसाई समाज के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस के प्रतिनिधि के रूप में वेटिकन राजदूत आर्य बिशप लियोपोल्डो जेरेली आएंगे। इसके विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने 24 मार्च को सकल हिंदू समाज के साथ झाबुआ नगर बंद करवाया। कैथोलिक डायसिस के आयोजन के खिलाफ एक चेतावनी सभा आयोजित की गई। विश्व हिंदू परिषद के विभाग प्रमुख आजाद प्रेम सिंह ने कहा कि अनुसूचित क्षेत्र झाबुआ में लंबे समय से चल रहे विधि विरुद्ध आदिवासियों के ईसाई धर्मांतरण को लेकर विभिन्न संगठनों ने पूर्व में भी ज्ञापन दिए हैं। लेकिन प्रशासन ने बिना अनुमति संचालित किए जा रहे धर्मांतरण पर ठोस कार्रवाई नहीं की। विहिप का कहना है कि मिशनरी संस्था को लीज पर दी गई जमीन शैक्षणिक कार्य के लिए दी गई थी, ना कि धार्मिक स्थल के निर्माण के लिए। अनुमति ना होने के कारण उक्त चर्च के निर्माण पर जिला प्रशासन द्वारा पहले भी रोक लगाई गई थी।
5 हजार से अधिक ईसाइयों के पहुंचने का दावा
वहीं कैथोलिक डायसिस के पीआरओ फादर रॉकी शाह ने प्रेस कांफ्रेंस कर ईसाई समाज चर्च के प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 25 मार्च को झाबुआ शहर के आसपास कैथोलिक समाज के श्रद्धालु नए चर्च भवन में अतिथियों के साथ पवित्र मिस्सा होगी जिसमें 5 हजार से अधिक ईसाइयों के पहुंचने का दावा है वही विशेष रूप से कैथोलिक ईसाई समाज के वेटिकन के राजदूत आर्चबिशप लियोपोल्ड भी शामिल होंगे।