Wednesday, May 31, 2023
Homeजबलपुरसांसद राकेश सिंह ने संग्राम सागर तालाब को आम जनता के लिए...

सांसद राकेश सिंह ने संग्राम सागर तालाब को आम जनता के लिए किया समर्पित

जबलपुर के संग्राम सागर तालाब के सौंदर्यीकरण के बाद अब उसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया है, जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने तमाम जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में संग्राम सागर तालाब का लोकार्पण किया।

देर शाम हुए इस आयोजन में खास बात यह रही कि तालाब किनारे हजारों दीपो को प्रज्वलित किया गया और सनातनी परंपरा का पालन करते हुए तालाब को आम जनता के लिए समर्पित किया गया। गौरतलब है कि जबलपुर को 52 ताल तलैया का शहर कहा जाता है क्योंकि रानी दुर्गावती के शासन काल में जबलपुर में ये तालाब बनाए गए थे जिससे यहां का जलस्तर बना रहे साथ ही हर प्राणी के लिए पानी सहज उपलब्ध रह सके, लेकिन बदलते वक्त के साथ ही यह ताल तलैया धीरे-धीरे अतिक्रमण की चपेट में आते गए तो कई तालाब गंदगी की चपेट में आकर मृतप्राय हो गए।

बीते सालों में स्थानीय नागरिकों एवं प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों ने भी तालाबों के संरक्षण का संकल्प लिया और एक के बाद एक कई तालाबों को संरक्षित करने के लिए प्रक्रिया शुरू की। इन्हीं में से एक है संग्राम सागर तालाब जो रानी दुर्गावती के काल में बनाया गया था और उनके सेनापति संग्राम सिंह के नाम पर इस तालाब का नामकरण किया गया था। बहरहाल इस तालाब के चारों तरफ घूमने के लिए रास्ते का निर्माण किया गया है तो वही खूबसूरत पार्क और लाइटिंग से इसे सजाया गया है जो शाम के वक्त बेहद आकर्षक नजर आता है।

सांसद ने इस मौके पर आम जनता को बधाई देते हुए कहा कि शहर के बाकी तालाबों का भी इसी तरह संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण किया जाएगा तो वही संग्राम सागर के हुए लोकार्पण कार्यक्रम में जबलपुर सांसद राकेश सिंह कैन्ट विधायक अशोक रोहाणी पंडित राममूर्ति मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा के नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments