रायसेन जिले के बेगम गंज तहसील के गोरता गाँव से एक अजीबो गरीब घटना सामने आई है जहां एक गाय ने शेर की तरह दिखने वाले बछड़े को जन्म दिया है। जिसे देखने के लिए दूर दूर से आई भीड़ उमड़ गई है हालांकि बछड़े की जन्म के कुछ समय बाद ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक रायसेन जिले के बेगम गंज तहसील के गोरता गाँव में बुधवार को किसान मथुलाल की गाय ने के शेर के जैसे दिखने वाले बछड़े को जन्म दे दिया। जिस से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। वही आसपास के लोग इसे देखने के लिए आने लगे। हालांकि बछड़े के जन्म के आधा घंटे बाद ही मौत हो गई। वही गाँव वाले इसे देवी शक्ति का चमत्कार माने रहे है तो पशु विशेषज्ञ के गर्व अवस्था का दोष मान रहे है
इस सम्बद्ध में पशु चिकित्सक एन के तिवारी ने बताया कि कई बार गर्भ अवस्था में दोष के कारण ऐसे पशु का जन्म हो जाता है इन्होंने इस बछड़े को लेकर किसी भी देवी शक्ति की बात को अस्वीकार किया है।
ये भी पढ़ें :-
- अवैध रेत के उत्खनन व परिवहन में लिप्त 2 आरोपी पुलिस गिरफ्त में, डंपर व 1 हिटैची मशीन जप्त
- मध्यप्रदेश के रोजगार सहायको ने सरकार चेतावनी देते हुए शुरू किया जल सत्याग्रह
- Dewas News :- देवास जिले के बगली में शासकीय कॉलेज के दो बाबुओ द्वारा करोड़ों रुपये के गबन का मामला आया सामने