Homeजबलपुरमध्यप्रदेश के रोजगार सहायको ने सरकार चेतावनी देते हुए शुरू किया जल...

मध्यप्रदेश के रोजगार सहायको ने सरकार चेतावनी देते हुए शुरू किया जल सत्याग्रह

जबलपुर जिला रोजगार सहायक सचिवों लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहें है। लेकिन प्रदेश सरकार इनकी मांगों को सुन नहीं रही है इसी से परेशान होकर आज नर्मदा नदी के गौरी घाट के तट रोजगार सहायक सचिवों ने जल सत्याग्रह प्रारंभ किया।

 इसी मौके पर आंदोलन कर्ता का कहना है कि वह विगत 40 दिनों से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहें। इसी बीच उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन भी दिया है लिकीन फिर भी हमारी मांगों अनदेखी किया जा रहा है। इसी के चलते हमने आज से गौरी घाट में जल सत्याग्रह आरंभ कर दिया है।

सरकार हमारी मांगों को कर रही अनदेखी

रोजगार सहायक सचिवों का कहना है कि जब तक प्रदेश सरकार हमारी मांगों को पूरी नहीं करती है जब तक हमारा यह जल आंदोलन जारी रहेगा सहायक सचिवों का आगे कहना है कि हमारे द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओ में बेहतरीन काम किया है जिसके चलते प्रदेश सरकार को भी काफी प्रशंसा मिली है इसके बावजूद प्रदेश सरकार हमारी मांगों को अनदेखी कर रही है। 

सरकार को दी चेतावनी

रोजगार सहायक मृगेंद्र सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हम बीते 12 सालों से सरकार से अपनी मांगों को लेकर निवेदन कर रह है लेकिन सरकार हमारी मांगों को सरकार अनदेखी कर रही है। इसी लिहाज से आज हम सब माँ नर्मदा की तट में जल सत्याग्रह कर रहें है

हमने सबसे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जो कि हमारे मामा हैं और उनकी पत्नी के लिए लंबी उम्र की दुआ की है, साथ ही हमने मांग की है कि हमारी मांगों पर सरकार जल्द से जल्द विचार कर उन्हे निपटाए जाए इसी के साथ रोजगार सहायकों ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर सरकार विचार नहीं करती है तो आने वाले समय में आत्मदाह तक करने के लिए हमें मजबूर होना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें :-

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments