जबलपुर की ओमती पुलिस और क्राइम ब्रांच पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। भंवरताल गार्डन में IPL क्रिकेट की सट्टेबाजी कर रहे 1 सटोरिये को ओमती पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने युवक के पास से लगभग 5 लाख रूपये की सट्टे में लगी रकम भी बरामद की गई है।
पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि भवरताल गार्डन के पास एक युवक दोपहिया वाहन में खड़ा हुआ है जो कि प्रख्यात सटोरिए संजय खत्री, दिलीप खत्री के लिए सट्टे का कारोबार करता है और इस व्यक्त युवक भारी मात्रा में रकम लेकर जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच कर युवक की तलाशी ली तब उसके पास से 5 लाख रुपये बरामद हुए।
ओमती थाना प्रभारी विरेंद्र पवार ने बताया कि, इस मामले में गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इस दौरान उसने बताया कि वह दिलीप खत्री, संजय खत्री और विवेक खत्री के साथ सट्टे के कारोबार से जुड़ा है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही, आगे जांच शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें :-
- NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के हाथों में विरोध की महंदी, 7 वे दिन भी जारी रही भूख हड़ताल
- नीमच में बारातियों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने दो लोगों की गई जान, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल
- कटनी में किसान मोर्चा द्वारा आयोजन किसान सम्मेलन में मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई गई योजनाओ का किया गया प्रचार प्रसार