Homeजबलपुरजबलपुर की ओमती पुलिस IPL क्रिकेट की सट्टेबाजी कर रहे 1 सटोरिये...

जबलपुर की ओमती पुलिस IPL क्रिकेट की सट्टेबाजी कर रहे 1 सटोरिये को, 5 लाख रुपए किये बरामद

जबलपुर की ओमती पुलिस और क्राइम ब्रांच पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। भंवरताल गार्डन में IPL क्रिकेट की सट्टेबाजी कर रहे 1 सटोरिये को ओमती पुलिस ने  गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने युवक के पास से लगभग 5 लाख रूपये की सट्टे में लगी रकम भी बरामद की गई है।

 पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि भवरताल गार्डन के पास एक युवक दोपहिया वाहन में खड़ा हुआ है जो कि प्रख्यात सटोरिए संजय खत्री, दिलीप खत्री के लिए सट्टे का कारोबार करता है और इस व्यक्त युवक भारी मात्रा में रकम लेकर जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच कर युवक की तलाशी ली तब उसके पास से 5 लाख रुपये बरामद हुए।

ओमती थाना प्रभारी विरेंद्र पवार ने बताया कि, इस मामले में गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इस दौरान उसने बताया कि वह दिलीप खत्री, संजय खत्री और विवेक खत्री के साथ सट्टे के कारोबार से जुड़ा है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही, आगे जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें :-

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments